एसके ट्यूटोरियल के नवोदय में चयनित दस बच्चे सम्मानित

शहर से सटे दोस्तपुर स्थित एसके ट्यूटोरियल के बच्चों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 07:30 PM (IST)
एसके ट्यूटोरियल के नवोदय में चयनित दस बच्चे सम्मानित
एसके ट्यूटोरियल के नवोदय में चयनित दस बच्चे सम्मानित

सीतामढ़ी। शहर से सटे दोस्तपुर स्थित एसके ट्यूटोरियल के बच्चों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय के दस छात्र-छात्राओं का चयन नवोदय विद्यालय खैरवी के लिए हुआ है। सभी चयनित बच्चों का नामांकन नवोदय में हो चुका है। इस उपलब्धी को लेकर विद्यालय परिसर में समारोह का आयोजन कर सभी बच्चों को विद्यालय के निदेशक एसके सुमन ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से सफलता अवश्य मिलती है जिसे इन बच्चों ने चरितार्थ करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि श्रुति पिता नृपेंद्र कुमार निवासी जयनगर, प्रीति रात पिता विरेश कुमार निवासी लहोरिया, निधि राज पिता नंदकिशोर प्रसाद निवासी झिटक¨हया, रवि प्रकाश पिता विपिन कुमार निवासी मझौरा, काजू राज पिता शंभु कुमार वर्मा निवासी बलुआ, अवनिश कुमार पिता भरत साह निवासी रामनगरा, रोहित कुमार पित विनोद राम निवासी हरपुर कला, मयंक कुमार पिता अजय कुमार निवासी खेसर जिला दरभंगा, राहुल कुमार पिता राजीव कुमार निवासी कमतौल दरभंगा एवं सौरभ सुमन पिता सुरेंद्र कुमार निवासी दोस्तपुर खैरवी का चयन हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार का माहौल व्याप्त है। सम्मानित बच्चों के चेहरे पर सफलता की चमक विद्यामान था। चयनित बच्चों के अभिभावकों ने इसके लिए विद्यालय प्रशासन व शिक्षकों के कुशल निर्देशन के प्रति आभार प्रकट की। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावे छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी