स्वैच्छिक स्थानांतरण की मांग को लेकर शिक्षकों का अनशन जारी

सीतामढ़ी। जिला परिषदीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के स्वैच्छिक स्थानांतरण की मांग को लेकर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनरतले बुधवार से शुरू शिक्षकों का अनशन दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 12:53 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:26 AM (IST)
स्वैच्छिक स्थानांतरण की मांग को लेकर शिक्षकों का अनशन जारी
स्वैच्छिक स्थानांतरण की मांग को लेकर शिक्षकों का अनशन जारी

सीतामढ़ी। जिला परिषदीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के स्वैच्छिक स्थानांतरण की मांग को लेकर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनरतले बुधवार से शुरू शिक्षकों का अनशन दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जिला परिषद कार्यालय गेट के समक्ष दर्जनों शिक्षकों ने दूसरे दिन भी प्रशासन और शिक्षा विभाग के प्रति आक्रोश जताया। अजीत कुमार, अमरेंद्र कुमार,अमित कुमार पांडेय, डॉ. विजय कुमार झा, अरुण कुमार व संतोष कुमार समेत दर्जनों अनशनकारी शिक्षकों ने स्थानांतरण संबंधी पत्र मिलने के बाद ही अनशन समाप्त करने की बात कही। शिक्षकों ने समाचार पत्रों के माध्यम से शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के तबादले का अनुमोदन जिप अध्यक्ष द्वारा किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं अध्यक्ष के प्रति आभार जताया। शिक्षकों ने जिप अध्यक्ष के अनुमोदन के बावजूद विभागीय प्रक्रियाओं के पेच में स्थानांतरण नहीं किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि जब तक तबादला नहीं हो जाता अनशन जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी