तालाब के ऊपर होगा सौर ऊर्जा का उत्पादन, नीचे होगा मछली पालन

जिले के डुमरा प्रखंड की भासर मच्छहा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत नौ एकड़ में फैले तालाब का विकास होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 12:44 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 12:44 AM (IST)
तालाब के ऊपर होगा सौर ऊर्जा का उत्पादन, नीचे होगा मछली पालन
तालाब के ऊपर होगा सौर ऊर्जा का उत्पादन, नीचे होगा मछली पालन

सीतामढ़ी। जिले के डुमरा प्रखंड की भासर मच्छहा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत नौ एकड़ में फैले तालाब का विकास होगा। तालाब में ऊपर सौर ऊर्जा किा उत्पादन होगा और तालाब में मछली पालन होगा। डीएम ने शनिवार को भासर मच्छहा दक्षिणी पंचायत के महादलित टोला स्थित तालाब के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिया। उपस्थित पदाधिकारियों को तालाब के जीर्णोद्धार के लिए शीघ्र कार्ययोजना बना कर देने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण तालाब का न सिर्फ जीर्णोद्धार किया जाएगा, बल्कि इसमें आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। तालाब के ऊपर सौर ऊर्जा का उत्पादन और नीचे वैज्ञानिक तरीके से मछली का उत्पादन किया जाएगा। डीएम ने गांव स्थित कुंओं का भी निरीक्षण किया। साथ ही पंचायत अंतर्गत सभी 30 कुओं के जीर्णोद्धार का आदेश अधिकारियों को दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, मनरेगा, नल जल, गली नाली, प्रधानमंत्री आवास योजना और जल जीवन हरियाली आदि का भी जायजा लिया। आम जनता से भी सरकारी योजनाओं की बाबत फीडबैक लिया। बस्ती के लोगों को जल जीवन हरियाली अभियान की जानकारी दी। योजना के महत्व के बारे में उनको बताया। लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उसकी देखरेख के लिए प्रेरित किया। बिजली के अनावश्यक उपयोग नहीं करने की भी सलाह दी। घर से बाहर निकलने पर बल्ब और पंखा आदि का स्वीच ऑफ करने की बात कहीं। महिलाओं और बच्चों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। डीएम के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रभात भूषण, डीईओ रामचंद्र मंडल, एडीएम मुकेश कुमार, एडीएम विभागीय जांच अवधेश राम, डीडीसी प्रभात कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार और एसडीओ सदर एसडीओ सदर कुमार गौरव समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी