शीतलहर के कारण स्कूलों में पठन-पाठन बंद

डीएम राजीव रौशन के निर्देश के आलोक में शीतलहर को देखते हुए स्कूलों में पठन-पाठन बंद कर दिया गया है।

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 01:54 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 01:54 AM (IST)
शीतलहर के कारण स्कूलों में पठन-पाठन बंद

सीतामढ़ी। डीएम राजीव रौशन के निर्देश के आलोक में शीतलहर को देखते हुए स्कूलों में पठन-पाठन बंद कर दिया गया है। डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान प्रेमचंद ने बताया कि डीएम के निर्देश पर स्कूलों में आगामी 10 दिसंबर तक पठन-पाठन स्थगित कर दिया गया है। इसके तहत कक्षा एक से पांच तक वर्ग संचालन पूर्णत: बंद कर दिया गया है। जबकि शिक्षक अन्य दिनों की तरह स्कूल में उपस्थित होकर लंबित कार्यों का निष्पादन करेंगे। वहीं कक्षा 6 से 8 तक का वर्ग संचालन सुबह 9 बजे से शुरू किया जाएगा। यह आदेश निजी स्कूलों पर भी लागू रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले शिक्षकों व स्कूल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी