ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के रुपेश बने अध्यक्ष, शिवेश सचिव

सीतामढ़ी। शहर अशोक चौक स्थित शिवेश एंड ब्रो मेडिकल हॉल परिसर में डॉ. जय किशोर सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति व जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 12:06 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:12 AM (IST)
ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के रुपेश बने अध्यक्ष, शिवेश सचिव
ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के रुपेश बने अध्यक्ष, शिवेश सचिव

सीतामढ़ी। शहर अशोक चौक स्थित शिवेश एंड ब्रो मेडिकल हॉल परिसर में डॉ. जय किशोर सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति व जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक हुई। इसमें चुनाव प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार के देखरेख में डॉ. रुपेश साह को समन्वय समिति सुरसंड का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया। वहीं, शिवेश कुमार को सचिव, जयशंकर प्रसाद को कोषाध्यक्ष और प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य के लिए डॉ. संजीव कुमार पाठक, दिनेश कुमार, रामनाथ साह, डॉ.संजीव पाठक, उदय कुमार, कुंदन कुमार, हेमेंद्र कुमार, सुलेमान अंसारी, नन्दु कुमार, डॉ. भुपेन्द्र को चुना गया। जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ. संजीव कुमार पाठक ने ग्रामीण चिकित्सकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके अधिकारों से अवगत कराया। समिति के डुमरा प्रखंड अध्यक्ष डॉ. शशिकांत तिवारी ने संगठन के मजबूती को लेकर चर्चा की। संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. जयकिशोर सिंह ने अन्य प्रखंडों की तरह इस प्रखंड में भी संगठन को मजबूती प्रदान करने और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह, जल जीवन हरियाली, दहेज उन्मूलन अभियान में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को कहा। बैठक में कुंदन कुमार, शिवेश कुमार, डॉ. राजेश, सुजीत ठाकुर, डॉ.रामनरेश ठाकुर, संतोष राय, प्रेमचंद्र साह समेत दर्जनों ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी