एटीएम कार्ड बदल खाते से 1.40 लाख रुपये उड़ाए

बाजपट्टी(सीतामढ़ी)। एटीएम कार्ड हेराफेरी करके एक युवक के खाते से एक लाख 40 हजार रुपये निकासी कर ली गई। इस बाबत में थाना क्षेत्र के कचहरीपुर गांव निवासी अब्दुल कादिर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 06:41 AM (IST)
एटीएम कार्ड बदल खाते से 1.40 लाख रुपये उड़ाए
एटीएम कार्ड बदल खाते से 1.40 लाख रुपये उड़ाए

बाजपट्टी(सीतामढ़ी)। एटीएम कार्ड हेराफेरी करके एक युवक के खाते से एक लाख 40 हजार रुपये निकासी कर ली गई। इस बाबत में थाना क्षेत्र के कचहरीपुर गांव निवासी अब्दुल कादिर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया है। बताया है कि बीते 17 जून को वे थाना क्षेत्र के हरपुरवा चौक के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम से रुपये निकालने गए। पहले ट्रांजेक्शन में रुपये निकासी हुए और जब दूसरे ट्रांजेक्शन के लिए कार्ड लगाया तो कार्ड एटीएम में फंस गया। बगल में खड़े युवक ने उसकी सहायता करने के लिए कार्ड को निकाला और इस दौरान उसने एटीएम कार्ड बदल दिया। जब वह घर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर मैसेज से पता चला कि उनके खाते से एक लाख 40 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है। थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

chat bot
आपका साथी