किसान दिवस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

डुमरा प्रखंड के मुरादपुर गांव में रविवार को आई.टी.सी मिशन सुनहरा कल द्वारा जन निर्माण केंद्र की पहल पर किसान दिवस समारोह सह प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 12:44 AM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2018 12:44 AM (IST)
किसान दिवस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
किसान दिवस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सीतामढ़ी । डुमरा प्रखंड के मुरादपुर गांव में रविवार को आई.टी.सी मिशन सुनहरा कल द्वारा जन निर्माण केंद्र की पहल पर किसान दिवस समारोह सह प्रशिक्षण दिया गया। मिशन सुनहरा कल के समन्वयक सह कृषि विशेषज्ञ अश्विनी कुमार चंद्रवाल ने किसानों से जलवायु परिवर्तन के साथ मौसम की बेरूखी के कारणों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने किसानों को बदलते मौसम पर अपनी तकनीक में परिवर्तन करने की नसीहत देते हुए कहा कि इसके विकल्प में अब विशेषज्ञ व वैज्ञानिक तकनीक के सहारे खेती करने की जरूरत है। किसानों को जीरो टिलेज अपना कर कम लागत में ज्यादा से ज्यादा पैदावार में बढ़त दर्ज हो रहा है। इसके साथ ही रसायनिक खाद के उपयोग से परहेज करते हुए अधिक से अधिक बर्मी कंपोस्ट का उपयोग में लाना वर्तमान समय की मांग है। इससे जहां खेत की उर्वरा शक्ति बरकरार रहती है वहीं इसके स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम में किसान सलाहकार श्यामा सुन्दर ¨सह, प्रगतिशील किसान संजय कुमार, किसान रणधीर कुमार, सुमन कुमार व संजय कुमार ने अपनी बातें रखी। धन्यवाद ज्ञापन आई.टी.सी मिशन सुनहरा कल के पर्यवेक्षक उज्ज्वल कुमार ने किया। मौके पर क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी