राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया मॉक पोल में भाग

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी जारी है। इस क्रम में सोमवार को मुख्यालय डुमरा स्थित कमला ग‌र्ल्स स्कूल में मतदान के आलोक में अन्य राज्यों से आए इवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच अभियंताओं ने की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 12:48 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 12:48 AM (IST)
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया मॉक पोल में भाग
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया मॉक पोल में भाग

सीतामढ़ी । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी जारी है। इस क्रम में सोमवार को मुख्यालय डुमरा स्थित कमला ग‌र्ल्स स्कूल में मतदान के आलोक में अन्य राज्यों से आए इवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच अभियंताओं ने की। जांच के उपरांत जिले सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने वीवीपैट व इवीएम के मॉक पोल में भाग लिया। जनप्रतिनिधियों ने मॉक पोल में भाग लेकर अपना वोट डाला और देखा कि उन्होंने किसे वोट डाला है। सभी जनप्रतिनिधियों ने मॉक पोल में अपने द्वारा डाले गए वोट का सत्यापन कर संतुष्टि जताई। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, श्रम अधीक्षक मनीष कुमार, सब इलेक्शन ऑफिसर सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसकी जानकारी डीपीआरओ परिमल कुमार ने दी है। वहीं बताया है कि मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह की उपस्थिति में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व मीडिया प्रतिनिधि भी इवीएम व वीवीपैट के मॉक पोल में भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी