शेडविहीन प्लेटफार्म पर कड़ी धूप में ट्रेन का करते इंतजार

सीतामढ़ी। मॉडल स्टेशन का दर्जा मिलने के बाद भी सीतामढ़ी जंक्शन पर यात्री सुविधा मुकम्मल नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 11:23 PM (IST)
शेडविहीन प्लेटफार्म पर कड़ी धूप में ट्रेन का करते इंतजार
शेडविहीन प्लेटफार्म पर कड़ी धूप में ट्रेन का करते इंतजार

सीतामढ़ी। मॉडल स्टेशन का दर्जा मिलने के बाद भी सीतामढ़ी जंक्शन पर यात्री सुविधा मुकम्मल नहीं है। यहां एक नंबर प्लेटफार्म को छोड़ शेष किसी प्लेटफार्म पर यात्री शेड नहीं है। इसका खामियाजा ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ता है। इन दिनों तपती धूप में यात्रियों को शेड विहीन प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार में पसीना बहाते हुए धूप और गर्म हवा के थपेड़े को सहना पड़ता है। यात्रा शुरू करने के पूर्व ही यात्री हलकान हो जाते हैं। दो, तीन या चार नंबर के प्लेटफार्म पर शेड के नाम पर इतना कर दिया गया है बैठने के बनाए गए बेंच के उपर टपरीनुमा छोटा शेड लगा दिया गया है। जबकि शेष खुला है। आमान परिवर्तन के बाद स्टेशन के रंगरूप में बदलाव आया, प्लेटफार्म भी उंचा हुआ, लेकिन अब तक यात्री शेड नदारद है। इसी तरह की परेशानी से जाड़ा और बरसात में भी यात्रियों को जूझना पड़ता है। आमान परिवर्तन के बाद कई बार मंडल रेल प्रबंधक के साथ हाजीपुर जोन के जीएम भी यहां निरीक्षण कर चुके हैं। हर बार स्थानीय जन प्रतिनिधियों से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता इन अधिकारियों के अलावा यहां आने वाले रेल के सभी अधिकारियों से दूसरे, तीसरे व चौथे नंबर प्लेटफार्म पर यात्री शेड लगाने की मांग की, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला।

क्या कहते हैं यात्री :

स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री शहर के कोट बाजार निवासी ओम प्रकाश प्रसाद, बाजपट्टी निवासी विकास कुमार अधिवक्ता, रीगा निवासी बैजू साह सहित अन्य लोगों ने बताया कि दूसरे, तीसरे नंबर प्लेटफार्म पर यात्री शेड नहीं होने से लोग ट्रेन के इंतजार में अधिक एक नंबर प्लेटफार्म पर ही बैठे रहते हैं। ट्रेन आगमन की सूचना के बाद यात्री शॉटकट अपनाते हुए रेल ट्रैक पार कर दूसरे और तीसरे नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं। इस कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस भीषण गर्मी और धूप में शेडविहीन प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करना किसी सजा से कम नहीं है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी