एनआइओएस के सेतू पाठ्यक्रम की हुई शुरूआत

मुख्यालय डुमरा स्थित सीतामढ़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को सेवारत बीएड शिक्षकों के लिए एनआइओएस के सेतू पाठ्यक्रम के व्यक्तिगत कक्षा की शुरूआत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 01:25 AM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 01:25 AM (IST)
एनआइओएस के सेतू पाठ्यक्रम की हुई शुरूआत
एनआइओएस के सेतू पाठ्यक्रम की हुई शुरूआत

सीतामढ़ी। मुख्यालय डुमरा स्थित सीतामढ़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को सेवारत बीएड शिक्षकों के लिए एनआइओएस के सेतू पाठ्यक्रम के व्यक्तिगत कक्षा की शुरूआत हुई। स्कूल के प्राचार्य सह समन्वयक ब्रजमोहन मंडल ने इसका विधिवत उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूलों में सेवारत बीएड शिक्षकों के संव‌र्द्धन के लिए शुरू किया गया है। जनवरी 2019 के पूर्व इस पाठ्यक्रम को पूरा किया जाना है। इसके तहत दस कक्षाएं संचालित होगी। जिसमें प्रशिक्षु शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।। प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने वाले प्रशिक्षु शिक्षक फॉर्म भरने से वंचित कर दिए जाएंगे। बताया गया कि अगली कक्षा पहली दिसंबर को होगी। जिसमें प्रारंभिक शिक्षा, संदर्भ, सरोकार एवं चुनौतियों पर जानकारी दी जाएगी। मौके पर सहायक समन्वयक अंजुम रेजा, प्रशिक्षक मनीष कुमार के अलावा सभी 60 प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी