गुदरी बाजार सह सब्जी मंडी की अमीन से मापी कराकर दुकानों को व्यवस्थित करने का निर्णय

सीतामढ़ी। शहर के गुदरी बाजार सब्जी मंडी में व्याप्त कुव्यवस्था अतिक्रमण समेत अन्य व्यवस्था में सु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 12:49 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 12:49 AM (IST)
गुदरी बाजार सह सब्जी मंडी की अमीन से मापी कराकर दुकानों को व्यवस्थित करने का निर्णय
गुदरी बाजार सह सब्जी मंडी की अमीन से मापी कराकर दुकानों को व्यवस्थित करने का निर्णय

सीतामढ़ी। शहर के गुदरी बाजार सब्जी मंडी में व्याप्त कुव्यवस्था, अतिक्रमण समेत अन्य व्यवस्था में सुधार को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को पार्षदों की बैठक हुई। नगर अध्यक्ष मीना देवी की अध्यक्षता में इसके मद्देनजर जरूरी कदम उठाने पर विचार-विमर्श भी हुआ। अनुमंडल पदाधिकारी ने इस समस्या के मद्देनजर सुधार के निर्देश दिए थे। एसडीओ के पत्र के आलोक में विभिन्न बिदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। पार्षदों ने कहा कि बाजार की अमीन द्वारा मापी करानी होगी ताकि सभी दुकानों को भी सुव्यवस्थित किया जा सके। बाजार में सड़क की सु²ढ़ व्यवस्था भी जरूरी है। शहर स्थित रैक प्वाइंट, बालू सीमेंट व अन्य व्यावसायिक दुकानों पर व्यवसायिक होल्डिग टैक्स की वसूली पर जोर दिया गया। इसके अलावा वर्तमान कार्यालय को नवनिर्मित नगर सरकार भवन में स्थानांतरण पर विचार- विमर्श किया गया। इसके लिए संबंधित पदाधिकारी से पत्राचार करने पर सहमति बनी। बैठक में अन्य कार्यो के निमित भी राय-मशविरा किया गया। इनमे भगवती पथ निर्माण को लेकर संविदा हो जाने के बावजूद काम चालू नहीं होने के लए कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को पत्र लिखने व पार्षदों के वेतन भुगतान नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष श्याम राज, विश्वनाथ, साधु, ममता कुमारी, विकास पासवान, गणेश्वर नाथ, मुरारी कुमार पप्पू शिवहरे, सुशीला देवी, शुभकला देवी, मदन कुमार आदि मौजूद थे। रैक प्वाइंट, बालू सीमेंट व अन्य व्यावसायिक दुकानों पर व्यवसायिक होल्डिग टैक्स की वसूली करने को कहा। नगर पंचायत कार्यालय को नवनिर्मित भवन में स्थानांतरण करने पर भी किया गया विचार।

chat bot
आपका साथी