राज्य सरकार की अधिसूचना का मदरसा शिक्षकों ने किया विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी

सीतामढ़ी। मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की बैठक शुक्रवार को मेहसौल में आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 12:16 AM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 12:16 AM (IST)
राज्य सरकार की अधिसूचना का मदरसा शिक्षकों ने किया विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी
राज्य सरकार की अधिसूचना का मदरसा शिक्षकों ने किया विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी

सीतामढ़ी। मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की बैठक शुक्रवार को मेहसौल में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के महासचिव फतह अहमद उर्फ महताब आलम ने कहा कि बिहार सरकार की अधिसूचना संख्या 395, 396 एवं 397 के रूप में लाया गया कानून मदरसा शिक्षकों पर थोपा गया है। जिसकी सभी मिल्ली एवं समाजी तंजीम निदा करते हैं। इन तीनों अधिसूचना में बदलाव या सुधार नहीं होता है तब तक हर मोर्चा पर लड़ाई लड़ेंगे। इस कानून का हम सभी धरना के माध्यम से भी विरोध करेंगे। बैठक में मदरसा डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन की ओर से कहा गया कि जिस तरह सरकार स्कूल के शिक्षकों के साथ न्याय किया है, उसी तरह का न्याय मदरसा शिक्षकों के साथ भी किया जाए। बिहार सरकार ने एक वर्ष पूर्व मंत्री परिषद के बैठक में निर्णय लिया कि मदरसा शिक्षकों के वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है, लेकिन आज तक उस पर कार्य नही हो सका। स्कूल के शिक्षकों को 15 प्रतिशत वृद्धि का लाभ मिल रहा है। वही मदरसा शिक्षकों का वेतन निर्धारन अब तक नहीं हो सका है। जिसकी संगठन कड़ी निदा करती हैं। अगर सरकार समय रहते इस ओर आवश्यक कदम नहीं उठाती है तो लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे। बैठक में संगठनों के पदाधिकरी शिक्षक एवं बड़ी संख्या में मदरसा अध्यक्ष ,सचिव एवं गण्यमान्य व्यक्ति शामिल हुए। मौलाना अनवारूल हक के दुआ के बाद बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के महासचिव फतह अहमद उर्फ महताब आलम, मदरसा फैजे आम फुलवरिया, बाजपट्टी के प्राचार्य मौलाना मोतीउर रहमान क़ासमी, मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद कोर्ट बाजार के प्राचार्य मौलाना अली मुर्तुजा कासमी, सचिव आजम हुसैन अनवर, अध्यक्ष परवेज आलम अंसारी, इरशाद, मौलाना सोहराब, हाफिज मोबिन, असफाक उर्फ चांद, मौलाना अनवारूल हक, जलालुद्दीन कुरैशी उर्फ नेहाल, मजहर अली राजा, मौलाना कलीमुल्लाह, मौलाना असफाक, जीनत शाहीन,अब्दूल रसीद, मौलाना उजैर अख्तर, सुहैल, मौलाना खुर्शीद, अलीम उर्फ आरजू, बशारत करीम उर्फ गुलाब, शाहिद नोमानी, मौलाना अब्दूल कादिर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी