हवन, महाआरती व गोदान के साथ मां बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

डुमरा प्रखंड के नारायणपुर गांव स्थित पीताम्बरा प्रतिष्ठान में चल रहे दस दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ का सोमवार को हवन महाआरती व गो-दान के साथ समापन हो गया। यज्ञ के समापन में देश-प्रदेश से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 01:09 AM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:14 AM (IST)
हवन, महाआरती व गोदान के साथ मां बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन
हवन, महाआरती व गोदान के साथ मां बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

सीतामढ़ी । डुमरा प्रखंड के नारायणपुर गांव स्थित पीताम्बरा प्रतिष्ठान में चल रहे दस दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ का सोमवार को हवन, महाआरती व गो-दान के साथ समापन हो गया। यज्ञ के समापन में देश-प्रदेश से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। पीताम्बरा प्रतिष्ठान के संस्थापक सह निदेशक तांत्रिक लक्ष्मण चौबे ने भक्तो को विजयी प्राप्ति की आशीर्वाद दिया। कहा कि देश में दुश्मनों की साजिश को नाकाम करने के लिए मां बगलामुखी का दस दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया था। गुप्त नवरात्र में मां बगलामुखी के अनुष्ठान का काफी महत्व है। दिल्ली का शाहिन बाग मामला हो या जामिया सब देश विरोधी साजिश के तहत किया जा रहा है। सीएए के विरोध के नाम पर विरोधी ताकतें देश में अशांति फैलाना चाहती है। मां बागलामुखी विरोधियों की साजिश को नाकाम करेगी। जिले में यह पहला स्थल है जहां मां बंगलामुखी की पूजा -अर्चना की जाती है। इस महायज्ञ में 21 ब्राह्मणों द्वारा मां बगलामुखी व महामृत्युंजय मंत्र का जाप व हवन किया गया। वाराणसी, मध्यप्रदेश व स्थानीय आचार्य द्वारा महामंत्र का जाप किया गया। छपरा के कलाकारों द्वारा काली दुर्गे राधेश्याम गौरीशंकर सीताराम का अखंड कीर्तन किया गया। पीताम्बरा प्रतिष्ठान परिवार के सदस्य व अन्य श्रद्धालुओं ने महायज्ञ मे सहभागी होकर गुरु मंत्र लिया। संस्था के पूजनीय गुरु तांत्रिक गिरिधर गोपाल चौबे बाबा ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को दीक्षा लेना आवश्यक है। बिना दीक्षा के मानव जीवन व्यर्थ है। मौके पर डीआरएम अनिल गुप्ता, हुलास पांडेय, कॉपरेटिव चेयरमैन मुन्ना सिंह, पूर्व सांसद नवल किशोर राय, भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह, भाजपा नेता मनोज सिंह, विधायक राजीव शुक्ला, स्थानीय व बाहर अधिकारी व नेता समेत अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी