जनमत पार्टी ने बथनाहा व सीतामढ़ी से उतारे उम्मीदवार, मनोज राम व विनोद साह को टिकट

सीतामढ़ी। जनमत पार्टी ने बथनाहा व सीतामढ़ी विधानसभा से उम्मीदवारों की घोषणा की है। बथनाहा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 12:40 AM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:07 AM (IST)
जनमत पार्टी ने बथनाहा व सीतामढ़ी से उतारे उम्मीदवार, मनोज राम व विनोद साह को टिकट
जनमत पार्टी ने बथनाहा व सीतामढ़ी से उतारे उम्मीदवार, मनोज राम व विनोद साह को टिकट

सीतामढ़ी। जनमत पार्टी ने बथनाहा व सीतामढ़ी विधानसभा से उम्मीदवारों की घोषणा की है। बथनाहा से मनोज राम तो सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से विनोद कुमार साह पार्टी के उम्मीदवार होंगे। जनमत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात सिंह व प्रदेश अध्यक्ष निमेष शुक्ला, कोषाध्यक्ष परमेश्वर सिंह ने पार्टी की तीन दिवसीय यात्रा की समाप्ति के बाद उम्मीदवारी की घोषणा की। 7 सितंबर को तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत मधुबनी जिला के शाहपुर से प्रारंभ हुई। सबसे पहले मधुबनी जिला के खजौली से ब्रजेश राउत, झंझारपुर विधानसभा से ओमप्रकाश पोद्दार को उम्मीदवार घोषित किया गया।

सीतामढ़ी जिला के सुरसंड विधानसभा के लिए धर्मेन्द्र झा को प्रभार दिया गया। जनकपुर रोड स्टेशन, पुपरी स्थित हनुमान मंदिर में जनमत पार्टी की तरफ से पत्र देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने धर्मेन्द्र को अपने विधानसभा क्षेत्र में मजबूती से प्रदर्शन करने के लिए हौसला बुलंद किया। सुरसंड विधानसभा में पप्पू कुमार चौधरी से नेताओं ने मुलाकात की। स्थानीय विधायक का मुद्दा और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। पुपरी में सुनील झा द्वारा उठाए गए स्थानीय मुद्दों की सराहना की गई। सीतामढ़ी में मोहम्मद फहीम और उनके साथ उनके राजनीतिक मार्गदर्शक मुखिया से मुलाकात हुई। परिहार विधानसभा के बारे में चुनाव को लेकर विशेष चर्चा हुई। नेताओं ने कहा कि तीन दिवसीय मधुबनी व सीतामढ़ी यात्रा बुधवार को पूरी हुई। जनता से जो समर्थन हर जगह मिला उससे यह भरोसा मजबूत हुआ कि हम जीत की राह पर बढ़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी