अधिक शुल्क वसूली के विरोध में बीएड के छात्रों ने किया रोड जाम

बथनाहा में निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली के विरोध में प्रखंड के पांच माइल स्थित महात्मा बुद्धा शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को सीतामढ़ी-सोनबरसा हाइवे को कॉलेज के समीप जामकर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:22 PM (IST)
अधिक शुल्क वसूली के विरोध में बीएड के छात्रों ने किया रोड जाम
अधिक शुल्क वसूली के विरोध में बीएड के छात्रों ने किया रोड जाम

सीतामढ़ी। बथनाहा में निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली के विरोध में प्रखंड के पांच माइल स्थित महात्मा बुद्धा शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को सीतामढ़ी-सोनबरसा हाइवे को कॉलेज के समीप जामकर विरोध जताया। इस दौरान आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि इससे पूर्व इसी तरह की मांग को लेकर डीएम से शिकायत की गई थी। इसके आलोक डीएम द्वारा एक पत्र निर्गत कर शुल्क के रूप में एक लाख दो हजार रुपये तय किया गया था। लेकिन, महाविद्यालय प्रबंधन ने इसे मानने से इंकार कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा पुलिस बल के साथ पहुंचे और छात्र-छात्राओं को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। हालांकि, इस दौरान पुलिस व छात्रों में तू-तू, मैं-मैं भी हुई। तीन घंटे तक जाम से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। बताते चलें कि 17 फरवरी से बीएड की परीक्षा होनी है। इस विवाद के कारण छात्र अबतक फॉर्म भी नहीं भर पाए हैं। इससे पूर्व भी अधिक शुल्क वसूली के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया था।

chat bot
आपका साथी