अब कोषागार में नहीं जाएगी फाइल, ऑनलाइन होगी व्यवस्था

सीतामढ़ी। पहली अप्रैल से सीएफएमएस प्रणाली से लैस होगा कोषागार। अब कोषागार में नहीं जाएगा फाइल या मैसेंजर।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 11:55 PM (IST)
अब कोषागार में नहीं जाएगी फाइल, ऑनलाइन होगी व्यवस्था
अब कोषागार में नहीं जाएगी फाइल, ऑनलाइन होगी व्यवस्था

सीतामढ़ी। पहली अप्रैल से सीएफएमएस प्रणाली से लैस होगा कोषागार। अब कोषागार में नहीं जाएगा फाइल या मैसेंजर। सीएफएमएस प्रणाली से ऑनलाइन होगी कोषागार सेकी व्यवस्था। इस व्यवस्था के तहत अब कोषागार से निकासी और भुगतान में ज्यादा पारदर्शिता और तेजी आएगी। सीएमएफएस के विभिन्न मॉड्यूल पर सुगमतापूर्वक कार्य करने के लिए जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। बीके इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलीटेक्निक जॉनीपुर में प्रशिक्षण जारी है। आगामी 28 फरवरी तक चलने वाले प्रशिक्षण के तहत सभी कार्यालय के प्रधान लिपिक अपने कार्यालय से एक चेकर, मेकर एवं एप्रूवर के साथ भाग ले रहे है। डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह खुद प्रशिक्षण कार्यक्रम की मॉनीट¨रग कर रहे है। जबकि जिला कोषागार पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं कुमार वरुण श्याम, अनिल कुमार श्रीवास्तव व राम ईश्वर कुमार आदि को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। गुरुवार को दो पालियों में प्रशिक्षण हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मियों ने भाग लिया। इसकी जानकारी डीपीआरओ परिमल कुमार ने दी है। बताते चलें कि सोमवार से ही नानपुर प्रखंड के जानीपुर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में वित्तीय प्रबंधन से संबंधित आठ दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। सीतामढ़ी के जिला कोषागार पदाधिकारी अभय कुमार और डेटा इंट्री ऑपरेटरों ने सभी विभाग से आए डीडीओ को वित्तीय संबंधित डेटा इंट्री के आसान तरीके बता रहे है।

chat bot
आपका साथी