मतगणना के दौरान डुमरा में रहेगा सुरक्षा का कड़ा पहरा

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी संसदीय सीट के लिए हुए मतदान के बाद अब आगामी 23 मई को मतगणना होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 12:20 AM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:27 AM (IST)
मतगणना के दौरान डुमरा में रहेगा सुरक्षा का कड़ा पहरा
मतगणना के दौरान डुमरा में रहेगा सुरक्षा का कड़ा पहरा

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी संसदीय सीट के लिए हुए मतदान के बाद अब आगामी 23 मई को मतगणना होगी। मतगणना मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाईस्कूल में होगी। एमपी हाईस्कूल में ही वज्र गृह बनाया गया है। जहां सीआइएसएफ जवानों की सुरक्षा में इवीएम रखी गई है। इसके अलावा सीसीटीवी से इवीएम की निगरानी की जा रही है। मतगणना के दौरान एमपी हाईस्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। वहीं डुमरा के इलाकों में भी सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा। मतगणना स्थल के पास स्थित शंकर चौक, बड़ी बाजार और विश्वनाथपुर तक को सुरक्षा घेरे में लिया जाएगा। इस दौरान इन इलाकों से वाहनों का परिचालन और आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एम रामचंद्रूडू और एसपी अनिल कुमार ने इस बाबत अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। मतगणना के दौरान केंद्र पर कंट्रोल रूम और मीडिया सेंटर बनाया गया है। मतगणना की पल-पल की गतिविधि पर आयोग की नजर होगी। मतगणना की प्रक्रिया की जानकारी लोग अपने घर से ही मोबाइल के जरिए प्राप्त कर सकेंगे। इधर, डीएम और एसपी लगातार ब्रज गृह का निरीक्षण कर रहे है। साथ ही तैनात सुरक्षा कर्मियों से जानकारी ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी