डीएम की अपील-मास्क पहनिए, तभी काम पर निकलिए

कोरोना संक्रमण से जिलेवासियों को बचाने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहीं जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने एक बार फिर इसके लिए कैंपेन छेड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 02:01 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:15 AM (IST)
डीएम की अपील-मास्क पहनिए, तभी काम पर निकलिए
डीएम की अपील-मास्क पहनिए, तभी काम पर निकलिए

सीतामढ़ी। कोरोना संक्रमण से जिलेवासियों को बचाने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहीं जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने एक बार फिर इसके लिए कैंपेन छेड़ा है। जिसका नाम-''मास्क पहनिए, काम पर चलिए, दो गज की दूरी का पालन करना बहुत जरूरी'' है। ''बनो मास्क फोर्स का हिस्सा खत्म करो कोरोना का किस्सा'' कैंपेन के बाद यह नया स्लोगन वाला अभियान शुक्रवार से जिले में शुरू हुआ। डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को जिले में रवाना किया। डीएम ने कहा कि जन-जन तक लोगों में जागरूकता फैलाने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के अन्य तरीकों की जानकारी देने को समाहरणालय परिसर से यह जागरूकता रथ रवाना किया गया है। एकसाथ कई वाहनों को रवाना किया गया है। ये जागरूकता वाहन हाट, बाजारों, महत्वपूर्ण स्थानों आदि जगहों पर जाकर लोगों को जागरूक करेगे। वाहनों की रवानगी के अवसर पर वरीय पदाधिकारी कोविड महेश कुमार दास, सिविल सर्जन डॉ. राकेश कुमार, नोडल पदाधिकारी कोविड डॉ. आरके यादव, डीपीआरओ परिमल कुमार आदि उपस्थित थे। डीएम ने लोगों से अपील की कि बदलकर अपना व्यवहार, करो कोरोना पर वार। कोरोना संक्रमण को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। मगर सजग व सतर्क रहना बेहद जरूरी है। मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। सदैव शारीरिक दूरी का पालन करें। किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर जिला प्रशसन के नंबर 06226-250316 पर संपर्क करें। हमेशा सरकार के दिशा-निर्देशों का जरूर पालन करें। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते हैं।

chat bot
आपका साथी