विद्यालय परिसर में निर्माण सामग्री रखने पर हंगामा

सड़क निर्माण होने के पहले ही बोर्ड पर 'सड़क निर्माण पूर्ण' लिखे जाने व मध्यविद्यालय परिसर में विगत छह माह से निर्माण सामग्री रखे जाने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार की सुबह सड़क पर उतरकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:46 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:46 AM (IST)
विद्यालय परिसर में निर्माण सामग्री रखने पर हंगामा
विद्यालय परिसर में निर्माण सामग्री रखने पर हंगामा

सीतामढ़ी। सड़क निर्माण होने के पहले ही बोर्ड पर 'सड़क निर्माण पूर्ण' लिखे जाने व मध्यविद्यालय परिसर में विगत छह माह से निर्माण सामग्री रखे जाने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार की सुबह सड़क पर उतरकर हंगामा किया। संवेदक की मनमानी के विरुद्ध नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क निर्माण कंपनी के संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में लगने वाली सामग्री छह माह पूर्व विद्यालय में रख दी गई। इससे स्कूली बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित है। वहीं धूल कण उड़ने से मध्याह्न भोजन बंद रखना पड़ रहा है। इससे स्कूल में दिनों-दिन बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है। इसे लेकर पूर्व में अभिभावकों द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर विद्यालय प्रांगण से सड़क निर्माण सामग्री हटाने की मांग की गई थी। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा था कि इसका निदान नहीं किया गया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस संबंध में विद्यालय प्रधान जितेंद्र कुमार ने कहा कि मना करने पर भी संवेदक मुंद्रिका ¨सह द्वारा जल्द हटाने की बात कह कर सड़क निर्माण सामग्री स्कूल परिसर में रख दी गई। इसे अब तक हटाया नहीं गया। वहीं, संवेदक द्वारा सड़क निर्माण प्रारंभ होने से पूर्व ही सड़क पर लगे बोर्ड पर सड़क निर्माण पूर्ण लिखने से ग्रामीण आक्रोशित हो हंगामा करने लगे। सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ ने दूरभाष पर हर हाल में संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा- बुझाकर जाम समाप्त कराया। बताते चलें कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सहियारा चौक से कटही टोला महादलित मुहल्ले तक 2.808 किलोमीटर तक बननी है। इसकी प्राक्कि्लत राशि दो करोड़ 07 लाख 66 हजार है। इस संबंध में बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि यह संवेदक की घोर लापरवाही है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

----------------

chat bot
आपका साथी