एनएच 104 के निर्माण को ले कांग्रेस करेगी आंदोलन

सीतामढ़ी व शिवहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष क्रमश: विमल शुक्ला व मो.असद ने एनएच 104 निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 07:17 PM (IST)
एनएच 104 के निर्माण को ले कांग्रेस करेगी आंदोलन
एनएच 104 के निर्माण को ले कांग्रेस करेगी आंदोलन

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी व शिवहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष क्रमश: विमल शुक्ला व मो.असद ने एनएच 104 निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद किया है। जिलाध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि सीतामढ़ी-शिवहर जिले में एनएच 104 का गजट वर्ष 2011 में हुआ, लेकिन सड़क निर्माण कंपनी ने भाजपा नेताओं को मोटी रकम देकर आज तक सड़क का निर्माण नहीं कराया। इस कारण शिवहर, परसौनी, सीतामढ़ी, बथनाहा, कुम्मा, परिहार व सुरसंड तक की सड़क की स्थिति भयावह हो गई है। सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 में डुब्बा घाट होकर बने गड्ढों के कारण आवागमन में कठिनाई हो रही है। एनएच 104 की दुर्दशा के लिए भाजपा के सीतामढ़ी व शिवहर के दोनों सांसद जिम्मेवार हैं। सीतामढ़ी-शिवहर जिला कांग्रेस द्वारा पूर्व में आंदोलन की चेतावनी देने के बाद दोनों जिले के डीएम ने निर्माण कंपनी के साथ बैठक की। लेकिन, अभी तक सीतामढ़ी, बथनाहा व शिवहर में पड़ने वाली सड़क के गड्ढे पूर्व की तरह है। निर्माण कंपनी लूट-खसोट की नीति पर काम कर रही है। इस कारण दोनों जिलावासियों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। आंदोलन के प्रथम चरण में 09 सितंबर को एनएच 104 निर्माण कंपनी के परसौनी प्रखंड स्थित देमा कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। अगर निर्माण कंपनी इसके बाद भी सीतामढ़ी व शिवहर के जिला पदाधिकारी के माध्यम से निर्माण कार्य की निर्धारित तिथि की घोषणा नहीं करेगी तो दोनों जिलों में आंदोलन किया जाएगा। निर्माण कंपनी को काली सूची में डालने व भारत सरकार के विरुद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता व आम लोग सड़क पर उतरेंगे। शिवहर जिलाध्यक्ष मो.असद ने कहा कि शिवहर जिला मुख्यालय सहित सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर को जोड़ने वाली सड़क की हालत काफी दयनीय है। केंद्र एवं राज्य में एक ही सरकार होने के बावजूद एनएच 104 निर्माण कार्य पूरा नहीं होना सरकार की विफलता को उजागर करता है। मौके पर शिवहर जिला प्रभारी सह सचिव विजेंद्र कुमार यादव, सत्येंद्र तिवारी, पूर्व सचिव मो.परवेज आलम अंसारी, शिवहर कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश ¨सह, सीतामढ़ी कांग्रेस प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा, संजय कुमार, विरेंद्र राम, प्रमोद राय, ध्रुव नारायण ¨सह, नितेश मिश्रा आदि मौजूद थे।

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य :

ङ्कद्बद्भड्ड4 यह्वद्वड्डह्म

8

\द्गद्वड्डद्बद्यद्बस्त्र6

8

त्‍‌नक्कह्वढ्डद्यद्बष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ6

9999

chat bot
आपका साथी