प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे कोच को किया गया सम्मानित

बिहार पारा ओलंपिक संघ द्वारा मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रशिक्षण कैंप में ट्रे¨नग लेकर लौटे कोच को स्वागत के साथ सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Mar 2018 12:49 AM (IST) Updated:Fri, 09 Mar 2018 12:49 AM (IST)
प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे कोच को किया गया सम्मानित
प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे कोच को किया गया सम्मानित

सीतामढ़ी : बिहार पारा ओलंपिक संघ द्वारा मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रशिक्षण कैंप में ट्रे¨नग लेकर लौटे कोच को स्वागत के साथ सम्मानित किया गया। मुख्यालय डुमरा स्थित स्टेडियम मैदान में आयाजित समारोह में जिला कुश्ती संघ के सचिव सह कोच सतीश कुमार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे कोच ने बताया कि सीतामढ़ी पारा ओलंपिक संघ द्वारा नामित कोच के रूप में सतीश कुमार के अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रवण कुमार, दीपेश कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जिसमें दिव्यांग बच्चों को खेल स्पर्धाओं की कला सिखाने का प्रशिक्षण दिया गया। कहा कि दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर विभिन्न खेल कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्स, बॉलीबॉल, टेबल टेनिस, वुशु आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह जिले के लिए उपलब्धियों में से एक है। इसके लिए जिले के खेल प्रेमियों से सहयोग की अपेक्षा की। मौके पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार गोप, राजबाग युवा संघ के संयोजक अतुल कुमार, डॉ. राजेश सुमन, अभिषेक मिश्रा, संचित शर्राफ, राकेश यादव, रंधीर मिश्रा, नीरज सिन्हा, अर¨वद कुमार, दीपक कुमार, सुरज आदि ने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी