शहरवासियों की समस्याओं का होगा समाधान, बनेगा स्वच्छ और सुंदर शहर

सीतामढ़ी स्वच्छ व सुंदर शहर बनेगा। माता जानकी की जन्मस्थली को सुंदर शहर के रूप में विकसित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 12:25 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 12:25 AM (IST)
शहरवासियों की समस्याओं का होगा समाधान, बनेगा स्वच्छ और सुंदर शहर
शहरवासियों की समस्याओं का होगा समाधान, बनेगा स्वच्छ और सुंदर शहर

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी स्वच्छ व सुंदर शहर बनेगा। माता जानकी की जन्मस्थली को सुंदर शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। शहरवासियों को तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शहर की तमाम गलियां स्वच्छ नजर आएंगी। कचरा का प्रबंधन कर खाद बनाया जाएगा। हर जगह रोशनी की व्यवस्था होगी। अतिक्रमण से शहर को मुक्त कराया जाएगा। दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित हैलो जागरण कार्यक्रम में आए नगर परिषद व डुमरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि सूबे की सरकार, नगर विकास एवं आवास विभाग व सीतामढ़ी नगर परिषद आम जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर है। जल जमाव, सड़क व सफाई की समस्या का होगा समाधान। तीन बड़े सेंट्रल नालों का होगा निर्माण। मोहल्लों का पानी गिरेगा सेंट्रल नाले में, सेंट्रल नाले से पानी जाएगा लखनदेई नदी में। मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना से शहर के वार्ड, 1, 2,3,4, 14, 15, 16, 18, 19, 20,21,22, 23 व 26 में जल जमाव से निजात दिलाने के लिए तीन और नाले बनेंगे। नासी-नालों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अमीन को आदेश दिया गया है। रिपोर्ट मिलते ही होगी कार्रवाई। शहरी क्षेत्र में 26 योजनाओं पर चल रहा है काम। 07 किमी कच्चे नाले को बनाया जा रहा पक्का। फुटपाथी दुकानदारों के लिए शहर में बनेंगे 14 वें¨डग जोन। स्वच्छता अभियान पर खास फोकस। प्रत्येक परिवार को दिया जाएगा हरा व ब्लू डस्टबीन। कचरों से बनाया जाएगा खाद। लोगों ने उनसे कई मुद्दों पर सवाल किए तो कईयों ने परेशानी की जानकारी दी।

--------------

सवाल : शहर के वार्ड 12 में जलजमाव व अतिक्रमण की समस्या है, लोग परेशान हैं?

जवाब : सफाई निरीक्षक को निर्देश दे कर शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।

सवाल : नगर पंचायत डुमरा के वार्ड 4 में सड़क जर्जर है, राम सागर राय नामक एक व्यक्ति सड़क नहीं बनने दे रहे?

जवाब : शीघ्र ही उनको बुलवा कर पूछताछ की जाएगी। आप कागजात उपलब्ध कराएं। जमीन अगर सरकारी है तो कोई अतिक्रमित नहीं कर सकता है। शीघ्र ही सड़क बनेगी।

सवाल : रेलव लाइन के पास स्थित निजी क्लीनिक संचालक सरकारी नाले के बजाए मोहल्ले के निजी जमीन पर पानी गिराते हैं। इससे मोहल्ले में जलजमाव उत्पन्न हो गया है?

जवाब : स्थानीय पार्षद से बात कर और स्वयं निरीक्षण कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

सवाल : मेहसौल ओपी के पास चल रहे अवैध स्टैंड कब हटेगा और इलाके को जलजमाव से मुक्ति कब मिलेगी?

जवाब : बस पड़ाव को हटाने के लिए वरीय अधिकारी से बात की जाएगी। जलजमाव से शीघ्र मुक्ति दिलाई जाएगी।

सवाल : पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है?

जवाब : नगर परिषद कार्यालय में आकर मिलें। जरूर बनेगा प्रमाण पत्र।

सवाल : हर घर नल जल योजना के तहत पाइप लगने से सड़क जर्जर हो गई है, पाइप भी फूट गया है। सीतामढ़ी का नाम सीतामही धाम कब होगा?

जवाब : शहर की मुख्य सड़क एनएच के अधीन है, इसके लिए एनएच को लिखा गया है। टूटे पाइप को लेकर जल परिषद से बात की गई है। समस्या का समाधान होगा। सामूहिक आवेदन दें नगर परिषद की बैठक में सीतामढ़ी के नाम पर चर्चा की जाएगी।

सवाल : मंदिर के सामने की सड़क अतिक्रमित कर ली गई है, इससे दो गुटों में आक्रोश है?

जवाब : शीघ्र ही इसकी जांच कराई जाएगी। साथ ही सड़क को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।

सवाल : वार्ड 18 व 19 आयकर गली में पीसीसी और नाला क्षतिग्रस्त है। ग‌र्ल्स स्कूल में जल जमाव के चलते दीवार गिर गई है, जिससे आवागमन बाधित है?

जवाब : स्थानीय पार्षद द्वारा उन्हें जानकारी दी गई है। पानी सूखने के बाद सड़क का निर्माण कराया जाएगा। फिलहाल नालों का सर्वे चल रहा है। पूरे शहर में नाले बनाए जाएंगे।

-----------

इन लोगों ने किए सवाल

राम बाबू प्रसाद, कोट बाजार, राजीव रंजन, कृष्णापुरी डुमरा, भूषण पांडेय, वार्ड 23, सीतामढ़ी, कामेश नंदन ¨सह, वार्ड 27, चंदन कुमार, वार्ड 20, सीतामढ़ी, आलोक कुमार, जानकी स्थान, संजय कुमार, वार्ड 6, जानकी स्थान, सज्जन शर्मा, इंदिरानगर, वार्ड 19, राजा कुमार, वार्ड 18, केदार मंडल, बबलू कुमार, अभिषेक कुमार गुड्डू जानकी स्थान, धनराज यादव रीगा रोड, आशी कुमार सोनापट्टी, दीपू अग्रवाल, कमलेश कुमार, मो गुलाब गुदरी बाजार, अर¨वद कुमार थाना रोड, दानी यादव रीगा रोड, मुकेश कुमार कोट बाजार, अरुण कुमार मेहसौल, मनीष यादव अस्पताल रोड, गो¨वद कुमार अंचल गली, संजीव कुमार ओल्ड एक्सचेंज रोड, अशोक महतो भवदेपुर, मनीष कुमार पार्क रोड, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, राजेंद्र राय, मोहन कुमार, आशीष कुमार, मो. हसमत डुमरा।

-------------

chat bot
आपका साथी