बख्शे नहीं जाएंगे किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले

बोखड़ा प्रखंड के सौरिया बुजुर्ग गांव में 15 नवंबर को होने वाले महावीरी झंडा को लेकर रविवार को हनुमान मंदिर के प्रांगण में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 12:21 AM (IST)
बख्शे नहीं जाएंगे किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले
बख्शे नहीं जाएंगे किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले

सीतामढ़ी । बोखड़ा प्रखंड के सौरिया बुजुर्ग गांव में 15 नवंबर को होने वाले महावीरी झंडा को लेकर रविवार को हनुमान मंदिर के प्रांगण में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ अमरेंद्र पंडित भी उपस्थित थे। बैठक में थानाध्यक्ष ने लोगों से आपसी सौहार्द के साथ झंडोत्सव मनाने की अपील करते हुए स्वयंसेवियों को झंडा समिति द्वारा जारी पहचान पत्र के साथ ड्रेस कोड का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया। कहा की किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। पुलिस प्रशासन वैसे लोगों से सख्ती से निपटेगी। बीडीओ अमरेंद्र पंडित ने भी लोगों से सौहार्द के साथ झंडा मनाने की अपील की। उपस्थित लोगों ने भी एक दूसरे के पर्व में सहयोग की भावना रखते हुए आपसी भाईचारा के साथ महावीरी झंडा मनाने की बात कही। बैठक में मुखिया ललित कुमार चौधरी, सरपंच सूरतलाल ठाकुर, ईश्वरचंद दास, झंडा समिति के अध्यक्ष दीपक मंडल, फुला सहनी, कृष्णदेव नायक, विक्की, फैसल, जयकिशुन मंडल, रामरतन मंडल, चन्द्रमोहन ठाकुर, अजय कुमार साह, भरोसी सहनी व जाफरान समेत कई लोग मौजूद थे। इस महावीरी झंडा की खासियत यह है, कि महावीरी झंडा को हनुमान मंदिर से राढ़ी चौक होते हुए दरभंगा जिले के जाले थाना के दोघरा बाजार के प्रांगण में मिलान के लिए ले जाया जाता है। जहां जाले थाना के दोघरा, नगर डीह एवं लतराहा से लाए गए झंडा का मिलान होता है। इस मौके पर दरभंगा एवं सीतामढी जिले के कई प्रखंडों से पहुंचते हैं। विधि व्यवस्था के लिए दोनों जिले के अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहते है। इस बार महावीरी झंडा का 71 वां वर्ष है।

chat bot
आपका साथी