सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर करें काम: डीएम

सीतामढ़ी। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सभी विभागों को आपस में बेहतर समन्वय बना कर काम करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 06:32 AM (IST)
सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर करें काम: डीएम
सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर करें काम: डीएम

सीतामढ़ी। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सभी विभागों को आपस में बेहतर समन्वय बना कर काम करने का निर्देश दिया। बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने आईसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग तथा जीविका को एक साथ मिलकर काम करने और सात दिनों के भीतर ड्यू लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि तैयार ड्यू लिस्ट आंगनवाड़ी सेविका, आशा व जीविका दीदी के संयुक्त हस्तक्षर से प्रखंड स्तर पर भेजा जाएगा। सीडीपीओ, एमओआईसी व बीपीएम के संयुक्त हस्तक्षर के उपरांत जिला स्तर पर भेजा जाएगा, ताकि उसे जिला स्तर पर समेकित किया जा सके। साथ ही सभी गर्भवती, धात्री व दो वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य व पोषण की सभी सुविधाएं सहजता से उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि इससे जिला व प्रखंड स्तर से अनुश्रवण करने में भी काफी सहूलियत होगी। बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार, एडीएम विभागीय जांच अवधेश राम, सिविल सर्जन डॉ. रवींद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविद मिश्रा, डीपीओ आईसीडीएस पुष्पा कुमारी व डीपीआरओ परिमल कुमार के अलावा डीपीएम जीविका, डीपीएम हेल्थ और सभी डेवलपमेंट पार्टनर्स उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी