डीएम के निर्देश पर एक्शन में प्रशासन

सीतामढ़ी। भुतही में 20 और 21 अक्टूबर को होने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडोत्सव को लेकर डीएम के निर्देश पर इलाके की तस्वीर बदलने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:56 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:17 AM (IST)
डीएम के निर्देश पर एक्शन में प्रशासन
डीएम के निर्देश पर एक्शन में प्रशासन

सीतामढ़ी। भुतही में 20 और 21 अक्टूबर को होने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडोत्सव को लेकर डीएम के निर्देश पर इलाके की तस्वीर बदलने लगी है। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर एक्शन में आए प्रशासन ने इलाके की सड़क और बिजली समेत तमाम समस्याओं के निदान की पहल शुरू कर दी है। शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एक्शन में नजर आए। वर्षों से भुतही गोसाई चौक से लेकर ग‌र्ल्स स्कूल तक की गंदगी और कीचड़ में लिपटी सड़क की 16 घंटे के भीतर तस्वीर बदल दी गई है। मिट्टी की भराई कर सड़क को दुरुस्त कर दिया गया है। विद्युत विभाग द्वारा जर्जर तार बदला जा रहा है। भुतही रैन की उबड़ खाबड़ जमीन को मिट्टी से भराई कर समतल बनाया जा रहा है। फुलकाहा से मड़पा कचोर और मोहचट्टी गांव जाने वाली सड़कों को भी दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है। विधि व्यवस्था को लेकर फतहपुर व महुलिया सड़क में दोनों किनारे को बैरिकेटिग करने का कार्य जारी है। पुलिस नियंत्रण कक्ष भी बनाया जा रहा है। बीडीओ ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष राकेश रंजन, सीओ कमला चौधरी, भुतही मुखिया मनोज कुमार, मधेसरा मुखिया सदरे आलम खान, समाजिक कार्यकर्ता कमर अख्तर, बिकाऊ कापड, अजय पंजियार, भाजपा नेता संजय पूर्वे आदि प्रशासनिक टीम को सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी