50 कार्टन नकली जर्दा बरामद, दो गिरफ्तार

मेहसौल ओपी पुलिस ने शहर के स्टेशन रोड स्थित दो पान दुकानों में छापेमारी कर लाखों रुपये मूल्य के 50 कार्टन नकली रत्ना जर्दा बरामद किया है, वहीं दो पान दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Nov 2018 01:10 AM (IST) Updated:Fri, 30 Nov 2018 01:10 AM (IST)
50 कार्टन नकली जर्दा बरामद, दो गिरफ्तार
50 कार्टन नकली जर्दा बरामद, दो गिरफ्तार

सीतामढ़ी। मेहसौल ओपी पुलिस ने शहर के स्टेशन रोड स्थित दो पान दुकानों में छापेमारी कर लाखों रुपये मूल्य के 50 कार्टन नकली रत्ना जर्दा बरामद किया है, वहीं दो पान दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार पान दुकानदारों में भवदेपुर निवासी विनय कुमार और कोआरी निवासी सुखारी साह शामिल है। पुलिस की टीम कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों दुकानदारों से सघन पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि इलाके में रत्ना पान मसाला और जर्दा का अच्छा-खासा मार्केट है। लेकिन हाल के दिनों में इलाके में कंपनी के उत्पाद की बिक्री में कमी आई थी। रत्ना जर्दा कंपनी द्वारा सुपरवाइजर राजीव कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम सीतामढ़ी भेजी गई थी। इस टीम ने गुप्त तरीके से इलाके के दुकानों में पहुंच कर मामले की जांच की थी। इस दौरान सीतामढ़ी के बाजारों में व्यापक पैमाने पर नकली रत्ना जर्दा पाया था। जांच में पता चला कि कि रत्ना कंपनी प्लास्टिक के डिब्बे में जर्दा का निर्माण करती है, जबकि जिले के बाजारों में यह टीन के डिब्बे में बिक रहा है। सुपरवाइजर राजीव कुमार झा ने इसकी सूचना मेहसौल ओपी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने सुपरवाइजर समेत कंपनी के अधिकारियों की टीम के साथ स्टेशन रोड स्थित विनय कुमार और सुखारी साह के पान दुकानों में छापेमारी कर 50 कार्टन से अधिक नक्ली रत्ना जर्दा जब्त किया। वहीं दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी