राजस्थान से आए 35 श्रमिक, भेजा गया क्वारंटाइन सेटर

सीतामढ़ी। राजस्थान के अलवर जिला के पुष्खेरा से 35 प्रवासी श्रमिकों का जत्था गुरुवार को डुमरा पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 12:57 AM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 06:10 AM (IST)
राजस्थान से आए 35 श्रमिक, भेजा गया क्वारंटाइन सेटर
राजस्थान से आए 35 श्रमिक, भेजा गया क्वारंटाइन सेटर

सीतामढ़ी। राजस्थान के अलवर जिला के पुष्खेरा से 35 प्रवासी श्रमिकों का जत्था गुरुवार को डुमरा पहुंचा। ये सभी पुष्खेरा में पॉलिथीन फैक्ट्री तथा सरिया फैक्ट्री में काम करते थे। ये 35 श्रमिक ट्रक से वहां से चले थे। ट्रक की व्यवस्था फैक्ट्री मालिकों द्वारा की गई थी। मजदूरों के जत्थे में 12 महिला, बच्चे व 23 पुरुष लाए गए हैं। इनमें शिवहर जिले के भी श्रमिक हैं। डुमरा पहुंचने पर सभी की स्क्रीनिग कर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। केरल से आए 18 श्रमिकों को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर

बेलसंड, संस: केरल से स्पेशल ट्रेन से सीतामढ़ी पहुंचे 18 मजदूरों को बीडीओ कुणाल कुमार ने स्क्रिनिग के बाद मांची बालक स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर भेज दिया। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने को लेकर प्रशासन कि सक्रियता से आम लोगों में भी जागरूकता आई है। इसके नियंत्रण को लेकर लोग प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं। जागरूकता के हीं कारण नेपाल, पटना, गोपालगंज, हाजीपुर, झारखंड आदि जगहों पर फंसे लोगों के पैदल,साइकिल एवं अन्य माध्यमों से घर पहुंचते ही इसकी सूचना प्रशासन को दी जा रही है। इन सूचनाओं के आधार पर प्रशासन द्वारा 12 श्रमिकों को उनके घरों से स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। वहां से स्क्रीनिग कराकर क्षेत्र के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर पर भेजा गया। जिनमें 3 को उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधकौल व 9 को मध्य विद्यालय मांची बालक स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर रखा गया।

chat bot
आपका साथी