दोहरे नामांकन वालें बच्चों के हटाएं नाम

शिवहर। नामांकन पंजी की सतत जांच कर दोहरे नामांकन वालें बच्चों का नाम शीघ्र हटाया जाए। उक्त निर्देश ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 01:09 AM (IST)
दोहरे नामांकन वालें बच्चों के हटाएं नाम
दोहरे नामांकन वालें बच्चों के हटाएं नाम

शिवहर। नामांकन पंजी की सतत जांच कर दोहरे नामांकन वालें बच्चों का नाम शीघ्र हटाया जाए। उक्त निर्देश गुरुवार को बीईओ सुरेंद्र कुमार ने प्रधान शिक्षकों को दिया। बीआरसी केंद्र पर आयोजित बैठक में बीईओ ने कहा कि छात्रवृति व पोशाक योजना की राशि अनिवार्य रूप से खाते में हस्तांतरित किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शनिवार को भी विद्यालय सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक संचालित होगा ।बाल पंजी के अनुसार छह वर्ष के उम्र वाले बच्चों का नामांकन कराने व विद्यालय ससमय संचालित करने का भी आदेश दिया गया। बीईओ ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना बंद नहीं होनी चाहिए। सभी स्कूलों में मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन कराएं। मौके पर लेखा सहायक कुंदन कुमार सहित सभी प्रधान शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी