स्नातक सब्सिडियरी की परीक्षा में 143 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जिले के पांच परीक्षा केंद्रों एसआरके गोयनका कॉलेज, एसएलके कॉलेज, आरएसएस साइंस कॉलेज, आरएसएस महिला कॉलेज व पीआर राय डिग्री कॉलेज बैरगनिया में स्नातक द्वितीय खंड की सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 12:36 AM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 12:36 AM (IST)
स्नातक सब्सिडियरी की परीक्षा में 143 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
स्नातक सब्सिडियरी की परीक्षा में 143 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सीतामढ़ी। जिले के पांच परीक्षा केंद्रों एसआरके गोयनका कॉलेज, एसएलके कॉलेज, आरएसएस साइंस कॉलेज, आरएसएस महिला कॉलेज व पीआर राय डिग्री कॉलेज बैरगनिया में स्नातक द्वितीय खंड की सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में हुई। प्रथम पाली में राजनीतिक विज्ञान एवं द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा हुई। शहर के गोयनका, एसएलके एवं बैरगनिया पीआर राय डिग्री कालेज परीक्षा केंद्र पर 143 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

गोयनका कॉलेज परीक्षा केंद्र के परीक्षा नियंत्रक प्रो.जगजीवन प्रसाद ने बताया कि प्रथम पाली में राजनीतिक विज्ञान विषय की परीक्षा में 1678 में 1621 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 57 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा में 139 में 134 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एसएलके कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 499 में 482 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 17 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में सभी 6 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा नियंत्रक प्रो.निखत फातिमा, सहायक परीक्षा नियंत्रक आलोक कुमार व परीक्षा सहायक जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में हुई। इस केंद्र पर दंडाधिकारी के रूप में मो.अंजारूल हसन पुलिस बल के साथ तैनात थे। वहीं, आरएसएस साइंस कॉलेज, आरएसएस महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र में भी परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

बैरगनिया : नगर स्थित प्रिया रानी राय डिग्री कॉलेज में स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा की प्रथम पाली में 910 में 853 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 57 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 96 में 89 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 7 अनुपस्थित रहे। केंद्राधीक्षक प्राचार्य प्रो.इला राय ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में हो रही है। इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा चार केंद्रों पर शुरू

सीतामढ़ी : इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुक्रवार से कमला बालिका उच्च विद्यालय, डुमरा, एमआरडी बालिका उच्च विद्यालय, सीतामढ़ी, मारवाड़ी मध्य विद्यालय एवं लक्ष्मी उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्रों पर शुरू हुई। इन चारों केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा हुई। यह परीक्षा 20 जुलाई तक चलेगी।

chat bot
आपका साथी