माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष अभ्यर्थियों को मिलेगा नियोजन पत्र

सीतामढ़ी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी नियोजन इकाई को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक, पुस्तकालयाध्

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 12:21 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 12:21 AM (IST)
माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष अभ्यर्थियों को मिलेगा नियोजन पत्र

सीतामढ़ी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी नियोजन इकाई को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, कंप्यूटर शिक्षक व संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों को सितम्बर माह में नियोजन पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अपने पत्रांक 1689 दिनांक 3 सितम्बर 2015 में सभी नियोजन इकाई को निर्देश देते हुए कहा है कि चतुर्थ चरण में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देने का निर्देश दिया गया था। इसके लिए मार्च, मई व जुलाई में तिथि निर्धारित की गई थी। अगस्त माह में चौथे समव्यवहार की तिथि निर्धारित की गई। नियोजन इकाई द्वारा अगस्त माह में निर्धारित तिथि को नियोजन नही करने पर अभ्यर्थी द्वारा पुन: नियोजन की तिथि निर्धारित करने का अनुरोध किया गया है। इसे लेकर संबंधित नियोजन इकाई द्वारा काउंस¨लग के बाद नियोजन पत्र देने का निर्देश दिया गया है। निदेशक के निर्देश के आलोक में नगर निकाय के अभ्यर्थियों को 7 सितम्बर व जिला परिषद के अभ्यर्थियों को 9 सितम्बर को नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा। इसी प्रकार कंप्युटर व संगीत शिक्षक के मेधा सूची के अनुमोदन के बाद नियोजन पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू होगी। निदेशक ने अपने पत्रांक में कहा है कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा सूचित किया जा रहा है कि वगैर अनुमोदित मेधा सूची के ही नियोजन की कार्रवाई की गई है। जो अधिसूचित नियुक्ति नियमावली के निरुपित निर्देश का उल्लंघन है। इस प्रकार के मामले संज्ञान में आने पर नियोजन की प्रक्रिया रद कर दोषी पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा है के कि उच्च माध्यमिक शिक्षा अन्तर्गत कंप्युटर व संगीत शिक्षक के मेधा सूची के अनुमोदन न होने की स्थिति में पैनल निर्माण समिति से मेधा सूची के अनुमोदन के बाद नगर निकाय अभ्यर्थियों को आगामी 29 सितम्बर को तथा जिला परिषद के अभ्यर्थियों को आगामी 30 सितम्बर को नियोजन पत्र दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी