ट्रेड यूनियनों की हड़ताल से चरमराई जिले की अर्थव्यव्स्था

सीतामढ़ी। मांगों के समर्थन में ट्रेड यूनियनों की एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का जिले में व्यापक असर पड़ा

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 12:53 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 12:53 AM (IST)
ट्रेड यूनियनों की हड़ताल से चरमराई जिले की अर्थव्यव्स्था

सीतामढ़ी। मांगों के समर्थन में ट्रेड यूनियनों की एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का जिले में व्यापक असर पड़ा। हड़ताल के चलते जहां जिले के तमाम बैंक, एलआइसी कार्यालय व डाकघरों में ताले लटके रहे। वहीं रेलवे, उत्पाद व कस्टम कार्यालय के कर्मियों ने काम काज ठप रखा। इसके अलावा दवा विक्रय प्रतिनिधि व रसोईया संघ भी हड़ताल में शामिल रहे। रसोईया संघ व दवा विक्रय प्रतिनिधियों ने शहर में विरोध रैली निकाल आक्रोश जताया।

करोड़ों का विनिमय प्रभावित

ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर बुधवार को आहूत एक दिवसीय हड़ताल के चलते जिले के तमाम बैंकों में ताले लटके रहे। वहीं एलआईसी व डाकघर में भी काम काज ठप रहा। इस हड़ताल के चलते बैंक व बीमा कार्यालय का तकरीबन एक अरब रुपये का विनिमय प्रभावित हुआ।

डाकघर में ताला, कर्मियों ने जताया आक्रोश

सीतामढ़ी, संस : ट्रेड यूनियनों के आहवान पर बुधवार को जिले के डाक कर्मी हड़ताल पर रहे। वहीं प्रधान डाकघर डुमरा के समक्ष धरना देकर आक्रोश जताया। मौके पर विश्वनाथ प्रसाद,कमलेश प्रसाद ¨सह, नवेंदु कुमार, राम नाथ महतो, राज किशोर महतो, सत्य नारायण महतो, अनिल कुमार, सरोज कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, शिवचंद्र कुमार, केशव कुमार व गोकुल राम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। इस दौरान वक्ताओं ने श्रम कानून में बदलाव का विरोध किया। वहीं रेलवे, बीमा व रक्षा क्षेत्र में एफडीआई का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही बेरोजगारी दूर कराने के लिए रोजगार के नए अवसर के सृजन की मांग की। सभी कामगारों को वैश्विक समाजिक सुरक्षा प्रदान करने, केंद्रीय और राजकीय सार्वजिनक क्षेत्र में अवैध निवेश बंद करने, ठेकेदारी प्रथा बंद कराने व आवेदन पत्र जमा करने के 45 दिन के भीतर ट्रेड यूनियन को मान्यता देने की मांग की।

दवा विक्रय प्रतिनधियों ने किया विरोध प्रदर्शन

हड़ताल के समर्थन में बुधवार को दवा विक्रय प्रतिनिधि भी सड़क पर उतरे। बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एशोसिएशन की सीतामढ़ी इकाई के बैनरतले दवा विक्रय प्रतिनिधयों ने शहर में बाइक रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। वहीं जमकर नारेबाजी भी क । मौके पर सचिव राम निवास मिश्रा, आशीष कुमार ¨सह, रौशन कुमार झा, रणवीर कुमार, दीपक कुमार, बिट्टू, नवनीत पाठक, आकाश वर्मा, संदीप कुमार व राजेश कुमार समेत दर्जनों दवा विक्रय प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जन संगठन मंच के बैनरतले मजदूरों ने किया प्रदर्शन

सीतामढ़ी, संवाद सूत्र : केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के अधिकारों में कटौती के खिलाफ तथा नए श्रम सुधार संशोधन विधेयक प्रस्ताव समेत 11 सूत्रीं मांगों के समर्थन में ट्रेड यूनियन एवं सेवा संगठन की समन्वय समिति जन संगठन के बैनरतले जिले के मजदूरों ने बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया। नगर उधान सीतामढ़ी से बड़ी संख्या में लोगों की रैली एलआइसी, किरण चौक, मेहसौल चौक, कारगिल चौक, वासुश्री चौक, जानकी स्थान व कोट बाजार होते हुए गांधी मैदान पहुंची। जहां रैली सभा में तब्दील हो गई। सभा की अध्यक्षता जन संगठन मंच के अध्यक्ष रामनेक ठाकुर व संचालन उमेश कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए रसोइया संघ के प्रदेश संयोजक सह जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्य विनोद बिहारी मंडल ने संघ के 11 सूत्री मांगों पर चर्चा की। जबकि बैंक अधिकारी संघ के जिला मंत्री दिनेश चंद्र द्विवेदी व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष राम शंकर प्रसाद ¨सह ने रसोईया, आशा, आंगनवाड़ी, सेविका, सहायिका, साक्षरता कर्मी, कार्यालय सहायक, सांख्यिकी स्वयं सेवक, व रोजगार सेवकों की सेवा को स्थायी करने की मांग की। जबकि रसोईया संघ के जिलाध्यक्ष श्याम नंदन चौधरी ने सरकार की नितियों पर आक्रोश जताया। सभा को सीपीएम के विश्वनाथ बुंदेला, जय प्रकाश यादव, राम बाबू ¨सह, प्रो. दिगंबर ठाकुर, राम निवास मिश्रा, कामदेव झा, विजय मिश्रा, रामा शंकर प्रसाद, मो. मुस्लिम अली, दिलीप शाही, राज किशोर ठाकुर, हरि नारायण ¨सह, बेबी गुप्ता, रेखा रानी, रामपृत राउत, नवल मंडल, सुनील राय, शिव कुमार, राजेश कुमार, राम पुकार महतो, सुरेश मंडल, संजीव कुमार, शमशुल हक, सुनील मुरारी, कामेश्वर प्रसाद ¨सह, यशवंत राय, नीलेश कुमार, रौशन कुमार ¨सह, आशीष कुमार ¨सह, रणधीर कुमार व संदीप कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी