'भ्रम फैलाने की कोशिश न करें सरकार'

डुमरा (सीतामढ़ी) संवाद सहयोगी : मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में आयोजित ह

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 01:03 AM (IST)
'भ्रम फैलाने की कोशिश न करें सरकार'

डुमरा (सीतामढ़ी) संवाद सहयोगी : मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में आयोजित हड़ताल के 16 वें दिन शुक्रवार को डीईओ कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि सरकार भ्रम फैलाने की नीति को बंद करें। सरकार वेतनमान के लिए कमेटी गठन करने की बात कह एक माह का लम्बा समय दिये जाने की बात कही गई है। सरकार की मंशा है किसी तरह भ्रम फैलाकर शिक्षकों के आंदोलन को कमजोर करें। सरकार की मंशा है कि वह किसी तरह भ्रम में उलझाते हुए शिक्षकों की मांग को चुनाव आचार संहिता तक ले जाए। ताकि उन्हें आचार संहिता का बहाना मिल सके। मांझी सरकार में ही वेतनमान के लिए गठित कमेटी द्वारा अन्य राज्य से रिपोर्ट मंगाया जा चुका है। शिक्षक अब सरकार के किसी झांसे में आने वाली नही है। इस बार आंदोलन आर पार की है। सरकार वेतनमान की घोषणा करे ताकि शिक्षक स्कूलों में जाकर नौनिहालों के भविष्य को संवारने में लग जाए। मौके पर प्रकाश कुमार, पवन कुमार, शशि रंजन सुमन, अरविंद कुमार, सुरेन्द्र ठाकुर, द्विजेन्दू सुमन, राजकुमार मिश्र, माघवेन्द्र प्रसाद, अरुण तिवारी, लालधारी पासवान, नागेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी