परीक्षा से वंचित छात्रों का हंगामा, जाम

सीतामढ़ी, संवाद सूत्र : स्थानीय गोयनका कालेज में आयोजित तृतीय खंड के परीक्षा के दौरान परीक्षा से वंच

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 08:36 PM (IST)
परीक्षा से वंचित छात्रों का हंगामा, जाम

सीतामढ़ी, संवाद सूत्र : स्थानीय गोयनका कालेज में आयोजित तृतीय खंड के परीक्षा के दौरान परीक्षा से वंचित छात्रों ने मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन किया। सुचना मिलते नगर कोतवाल बीके सिंह ने जाम स्थल पहुंच कर छात्रों को समझाया व प्राचार्य से बात-चित कर समस्या के निदान का आश्वासन दिया। तब छात्र शांत हुए। प्राचार्य ने परीक्षा से वंचित छात्रो का नाम लिखकर विभाग को भेजे जाने की बात कही तथा तिथि निधार्रित होने के बाद परीक्षा लेने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा कालेजों में चल रहा है। शुक्रवार को करीब तीन दर्जन छात्र दूसरी पाली में परीक्षा देने पहुंचे। जबकि परीक्षा पहली पाली में ही हो गई थी। इससे आक्रोशित छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा के समय की जानकारी कालेज प्रबंधन द्वारा नही दिया गया था। कालेज प्रबंधन का कहना था कि सभी छात्रों को स्पष्ट रूप से जानकारी दे दी गई थी। प्रदर्शन में प्रियंका, गुडी, अनामिका, मोनिका, रूब्बी, अल्का, रोहन आदि छात्र शामिल थे।

chat bot
आपका साथी