गुरुजी की भूमिका में दिखे शिक्षा अधिकारी

जासं, सीतामढ़ी : जीवन कौशल कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा अ

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 04:14 AM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 04:14 AM (IST)
गुरुजी की भूमिका में दिखे शिक्षा अधिकारी

जासं, सीतामढ़ी : जीवन कौशल कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा अधिकारियों की टोली शुक्रवार को गुरुजी की भूमिका में दिखे। डीईओ प्रेमचंद व डीपीओ शैलेन्द्र कुमार ने कमला बालिका हाई स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्कूली छात्राओं के साथ फर्श पर बैठ प्रशिक्षक द्वारा दी जा रही जानकारियों को सुनते रहे। अधिकारियों के दोस्ताना व्यवहार से उत्साहित छात्राओं ने खुलकर बातें की। डीईओ व डीपीओ ने कहा कि प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य लक्ष्य की प्राप्ति है। अधिकारियों ने छात्राओं को कहा कि कार्यो को अनूठे ढंग से करने की सोच ही रचनात्मकता है। अनुभवों में रुचि रखना जिज्ञासा है। चीजों को अच्छी तरह से जांचना खुली सोच है। नए गुण, विषय व ज्ञान में दक्षता प्राप्त करना ही सीखने की चाह है। जिंदगी को उत्साह व ऊर्जा से जीना ही जोश है। धमकी, चुनौती, अड़चन और दर्द से नही घबराना ही वीरता है। सच बोलना और अपने आप को वास्तविक रुप से व्यक्त करना ही प्रमाणिकता है। दूसरों के साथ नजदीकी रिश्तों को महत्व देना ही प्यार है। दूसरों की भावनाओं को समझना ही सामाजिक ज्ञान है। श्रेष्ठ की चाह रखना और उसे पाने के लिए मेहनत करना ही आशा है। अच्छे कार्यो से परिचित व अभासी रहना ही कृतज्ञता है। उन्होंने प्रशिक्षक को आदर्श शिक्षक के कर्तव्य के बारे में जानकारी दी। मौके पर प्राचार्य केसी चौधरी, लक्ष्मण कुमार, विमल कुमार, रामनारायण पासवान, प्रभात कुमार वर्मा, रणधीर कुमार, संजय कुमार पाठक, मुख्य प्रशिक्षक प्रवीण कुमार के अलावा कई छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी