मतदान करने में पुरुषों से कुछ ही कदम पीछे रहीं महिलाएं

जमुई संसदीय क्षेत्र के शेखपुरा विधानसभा में अपने मताधिकार का उपयोग करने में महिलाएं पुरुषों की लगभग बराबरी करने में सफलता हासिल की। घरों से निकलकर अपने मताधिकार के इस्तेमाल में शेखपुरा की महिलाएं पुरुषों के मुकाबले महज कुछ कदम पीछे रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 07:55 PM (IST)
मतदान करने में पुरुषों से कुछ ही कदम पीछे रहीं महिलाएं
मतदान करने में पुरुषों से कुछ ही कदम पीछे रहीं महिलाएं

शेखपुरा । जमुई संसदीय क्षेत्र के शेखपुरा विधानसभा में अपने मताधिकार का उपयोग करने में महिलाएं पुरुषों की लगभग बराबरी करने में सफलता हासिल की। घरों से निकलकर अपने मताधिकार के इस्तेमाल में शेखपुरा की महिलाएं पुरुषों के मुकाबले महज कुछ कदम पीछे रहीं। इस बाबत शेखपुरा में मतदान का जो आधिकारिक आंकड़ा शुक्रवार को दिया गया है। उसके मुताबिक शेखपुरा विधान सभा में 61 हजार 78 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। महिलाओं की तुलना में मताधिकार का उपयोग करने वाले पुरुष वोटरों की संख्या 66 हजार 220 दर्ज की गई है। मतदान के आधिकारिक आंकड़े में शेखपुरा में 52.64 प्रतिशत मतदान की अंतिम जानकारी दी गई है। नवादा संसदीय क्षेत्र के बरबीघा विधान सभा में 51.37 प्रतिशत मतदान की फाइनल आधिकारिक जानकारी दी गई है। बताया गया कि जमुई संसदीय क्षेत्र के शेखपुरा विधान सभा में पंजीकृत कुल दो लाख 41 हजार 818 मतदाताओं में से एक लाख 27 हजार 298 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। शेखपुरा में सबसे कम 31.49 मतदान बूथ नंबर 73 प्राथमिक विद्यालय कटनीकोल में दर्ज किया गया है। जबकि सबसे अधिक 75.31 प्रतिशत मतदान बूथ नंबर 25 मिडिल स्कूल भदौंस में दर्ज किया गया है। बूथवार मतदान के आंकड़ों के मुताबिक शेखपुरा के दो दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर 60 प्रतिशत या इससे अधिक मतदान हुआ। इसमें चार बूथों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान किया गया।

------------

शहरी क्षेत्र में सबसे कम वोटिग कटनीकोल में

जा सं, शेखपुरा : शेखपुरा के शहरी क्षेत्र ने सबसे कम मतदान उत्क्रमित मिडिल स्कूल एकसारी तथा प्राथमिक विद्यालय कटनीकोल में दर्ज किया गया है। उत्क्रमित मिडिल स्कूल एकसारी के बूथ नंबर 84 पर 32.20 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय कटनीकोल के बूथ नंबर 73 पर 31.49 प्रतिशत वोटरों ने अपने वोट डाले। शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान हरिजन समुदायिक भवन महादेव नगर में स्थित बूथ नंबर 58 में 65.39 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह खांडपर स्थित बूथ नंबर 49 पर 62.85 प्रतिशत मतदान हुआ।

chat bot
आपका साथी