स्वतंत्रता दिवस पर प्लास्टिक झंडे का नहीं होगा इस्तेमाल

इस बार प्लास्टिक के झंडे पर रहेगी रोक ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Aug 2018 05:46 PM (IST) Updated:Sun, 12 Aug 2018 05:46 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर प्लास्टिक झंडे का नहीं होगा इस्तेमाल
स्वतंत्रता दिवस पर प्लास्टिक झंडे का नहीं होगा इस्तेमाल

शेखपुरा। आगामी बुधवार को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार प्लास्टिक के तिरंगे झंडे के इस्तेमाल पर सख्त पाबंदी रहेगी। प्लास्टिक के झंडे पर यह पाबंदी राष्ट्रीय ध्वज को लेकर बनाये गए नये संहिता के मद्देनजर लगाई गई है। यह बात अपर समाहर्ता लोक जनशिकायत डॉ. जवाहर लाल ¨सहा ने बैठक में अपने मातहत अधिकारियों को दिया। कलेक्ट्रेट में यह बैठक जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बुलाई गई थी। बैठक में डीडीसी निरंजन कुमार झा तथा एसडीएम राकेश कुमार सहित जिला के सभी बीडीओ,सभी सीओ व अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में अपर समाहर्ता ने कहा कि नये झंडा संहिता के अनुसार प्लास्टिक के तिरंगे झंडे के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के झंडे के इस्तेमाल पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला के मुख्य समारोह को लेकर विभिन्न स्तरों पर चल रही तैयारियों की समीक्षा की गई। जिला प्रशासन का मुख्य समारोह परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। इसमें सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। बैठक में अपर समाहर्ता ने तैयारी से जुड़े विभिन्न विभागों तथा अधिकारियों को अपनी बची हुई तैयारी को रविवार तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया। बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर जिला के विभिन्न महादलित टोलों में भी समारोह आयोजित करके राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी