जिला के एक चौथाई से अधिक जलाशय पर अतिक्रमण

जिले के एक चौथाई से अधिक सार्वजनिक जलाशय अतिक्रमण का शिकार है। यह स्थिति जिला प्रशासन द्वारा कराये गये सघन सर्वे में सामने आई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 08:04 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 08:04 PM (IST)
जिला के एक चौथाई से अधिक जलाशय पर अतिक्रमण
जिला के एक चौथाई से अधिक जलाशय पर अतिक्रमण

शेखपुरा । जिले के एक चौथाई से अधिक सार्वजनिक जलाशय अतिक्रमण का शिकार है। यह स्थिति जिला प्रशासन द्वारा कराये गये सघन सर्वे में सामने आई है। डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जल-जीवन और हरियाली योजना के तहत जिला में सभी सार्वजनिक जलाशयों की अद्यतन स्थिति का भौतिक सत्यापन कराया गया है। इसमें तालाब,आहर,पैन के साथ कुआं भी शामिल है। बताया गया कि योजना को मूर्त रूप देने के लिए जिला में सघन कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं । इसी कार्यक्रम के तहत सरकार ने सभी अतिक्रमित जलाशयों को अतिक्रमण से मुक्त किया जाना है। जलाशयों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए सरकार ने 31 दिसंबर 2019 की तारीख निर्धारित किया है। बताया कि अतिक्रमण की शिकार जलाशयों को हर हाल में मुक्त किया जायेगा। जिला में 3217 सार्वजनिक जलाशय हैं । इसमें 1423 तालाब,आहर तथा पैन के साथ 1794 सार्वजनिक कुआं हैं। इसमें से 379 तालाब,आहर पैन तथा 72 कुआं अतिक्रमण के शिकार हैं।

प्रखंडवार अतिक्रमण की स्थिति

प्रखंड -----जलाशय ----कुआं

शेखपुरा—83 ------10

बरबीघा—27------04

अरियरी—125---17

चेवाड़ा---50----02

शेखोपुर—69---23

घाटकोसुम्भा—25—08

chat bot
आपका साथी