विधिज्ञ संघ के चुनाव में तीन लोगों का नामांकन खारिज

जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव के लिए चल रही प्रक्रिया में नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा हो गया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 06:30 AM (IST)
विधिज्ञ संघ के चुनाव में तीन लोगों का नामांकन खारिज
विधिज्ञ संघ के चुनाव में तीन लोगों का नामांकन खारिज

शेखपुरा । जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव के लिए चल रही प्रक्रिया में नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा हो गया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद कर दिया गया है। इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता आमोद सिंहा ने दी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। बताया गया कि जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव के लिए 13 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा। 13 अप्रैल को मतदान ़खत्म होने के बाद उसी दिन वोटों की गिनती करके चुनाव परिणाम की घोषणा भी कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में तीन उम्मीदवारों का नामांकन पत्र रद कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों का नामांकन पत्र रद किया गया है, उसमें संजीव कुमार, कौशलेंद्र पांडे तथा सत्यानारण प्रसाद का नाम शामिल है। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि अब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक तथा कार्यकारणी के लिए कुल 40 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं। इसमें अध्यक्ष पद के लिए पांच तथा महासचिव पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। अध्यक्ष के लिए अरविद कुमार,कृष्णा तिवारी,बनारसी प्रसाद यादव,शिवनंदन प्रसाद शर्मा तथा विजय कुमार शामिल हैं। महासचिव के लिए विपिन कुमार, विनोद कुमार सिंह तथा सुशील कुमार मैदान में डटे हैं। कार्यकारिणी के सात सदस्यों के चुनाव के लिए नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इधर नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव मैदान में डटे उम्मीदवार अधिवक्ताओं ने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।    

chat bot
आपका साथी