निरीक्षण में दो बूथों पर गायब मिले बीएलओ, होगी कार्रवाई

शेखपुरा। रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया। चुनाव आयोग के निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 05:58 PM (IST)
निरीक्षण में दो बूथों पर गायब मिले बीएलओ, होगी कार्रवाई
निरीक्षण में दो बूथों पर गायब मिले बीएलओ, होगी कार्रवाई

शेखपुरा। रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया। चुनाव आयोग के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में नये वोटरों का नाम जोड़ने और मृत वोटरों का नाम हटाने के साथ मतदाता सूची में विभिन्न तरह के संशोधन का काम किया गया। रविवार को इस कैंप की जांच के लिए अधिकारियों ने औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान शेखपुरा विधान सभा के बूथ 63 और 64 पर बीएलओ गायब मिले। इन दोनों बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि इन दोनों मतदान केंद्रों से पिछले बार भी बीएलओ गायब मिले थे। बताया गया कि दोनों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करके वेतन भुगतान रोकने की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि जिन दो बूथों से बीएलओ गायब मिले हैं वह बूथ शेखपुरा के संयुक्त कृषि भवन में अवस्थित है। इसी तरह का निरीक्षण जिले के बरबीघा विधान सभा के विभिन्न बूथों पर भी किया गया। जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता संशोधन कार्यक्रम के तहत पहली सितंबर से ही जिला के दोनों विधान सभा क्षेत्रों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मतदाता सूची के संशोधन के तहत 31 अक्टूबर तक नाम जोड़ने और हटाने को लेकर का दावा-आपत्ति लिया जाएगा। इस बार के अभियान में महिला वोटरों के साथ-साथ दिव्यांग वोटरों का नाम जोड़ने पर अधिक जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा युवा वोटर जिनकी आयु 18 साल पूरी हो गई है उनको भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नई मतदाता सूची का प्रकाशन अगले साल जनवरी में किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी