दशहरा पूजा में प्रशासनिक दखल के खिलाफ पूजा समितियों ने की सामूहिक बैठक

शेखपुरा। शहर के पारंपरिक दशहरा में प्रशासन के कथित दखल के खिलाफ शहर की पूजा समितियों ने सामूहिक बैठक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 07:55 PM (IST)
दशहरा पूजा में प्रशासनिक दखल के खिलाफ पूजा समितियों ने की सामूहिक बैठक
दशहरा पूजा में प्रशासनिक दखल के खिलाफ पूजा समितियों ने की सामूहिक बैठक

शेखपुरा। शहर के पारंपरिक दशहरा में प्रशासन के कथित दखल के खिलाफ शहर की पूजा समितियों ने सामूहिक बैठक करके विरोध जताया है। यह बैठक बुधवार की रात शेखपुरा के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में शहर की सभी दुर्गा तथा भारत माता पूजा समितियों के लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में दो दिन पहले प्रमंडलीय कमिश्नर द्वारा जारी निर्देश पर पूजा समितियों ने विरोध जताया। बैठक में जुटे पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने कहा कि शेखपुरा में दशहरा पूजा में कभी भी किसी तरह की बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई है। ऐसे में प्रशासन सख्ती के नाम पर डंडा दिखाकर लोगों को उकसाने का काम कर रहा है। बैठक में जुटे पूजा समितियों के लोगों ने प्रस्ताव पारित करके निर्णय लिया कि डीजे का इस्तेमाल नहीं करेंगें,मगर विसर्जन जुलूस में बैंड तथा आर्केस्टा का इस्तेमाल किया जायेगा। पूजा समितियों को इस इस बात पर गहरा एतराज जताया,जिसमें दो दिन पहले प्रमंडलीय कमिश्नर ने शेखपुरा में बैठक करके पूजा समितियों को विसर्जन जुलूस में डीजे तथा आर्केस्टा का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया था। और इसके बदले ढ़ोल-मजीरा आदि परंपरागत तरीका का इस्तेमाल करने को कहा गया था। इस बाबत बैठक में शामिल पूजा समिति के एक पदाधिकारी ने बताया कि हम कानून को तोड़ना नहीं चाहते,मगर परंपरा तोड़कर ऐसा भी कर सकते,जिससे पूजा का उत्साह और उमंग ही किरकिरा हो जाए।

chat bot
आपका साथी