शेखपुरा के जमालपुर में शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी

शेखपुरा। उत्पाद विभाग ने शेखपुरा के जमालपुर में शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी कर चुलाई गई शराब के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 05:43 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 05:43 PM (IST)
शेखपुरा के जमालपुर में शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी
शेखपुरा के जमालपुर में शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी

शेखपुरा। उत्पाद विभाग ने शेखपुरा के जमालपुर में शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी कर चुलाई गई शराब के साथ शराब बनाने के कई उपकरण को जब्त किया है। हालांकि इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। यह कार्रवाई रविवार की सुबह की गई। इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने शराब चुलाई का धंधा करने वाले धंधेबाजों को काफी दूर तक खदेड़ा लेकिन कोई धंधेबाज पकड़ में नहीं आ सका। इस कार्रवाई में 6 क्विंटल जावा महुआ और गुड के अलावा 10 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई। कार्रवाई का नेतृत्व खुद उत्पाद अधीक्षक ने किया। इस बाबत जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के जमालपुर में आबादी से बाहर झाड़ी की आड़ में चुलाई शराब बनाने के अड्डे की सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी। इसी सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की सुबह इस स्थान पर दबिश दी।

बाइक सवार युवक 10 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

शेखपुरा : पुलिस ने बाइक के साथ 10 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई शेखपुरा थाना के सिरारी ओपी पुलिस ने की। इस कार्रवाई में सदर ब्लाक के हथियावां गांव के युवक रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सिरारी ओपी के प्रभारी अनिल साव ने शनिवार की देर शाम वाहन चे¨कग के दौरान किया। बताया गया कि गिरफ्तार रंजन कुमार पास के बरमा गांव से शराब ले कर अपने गांव जा रहा था। वाहन चे¨कग के दौरान पुलिस ने जब बाइक चला रहे रंजन को रुकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इसके बाद पुलिस ने रंजन को अपने कब्जे में लेकर उसकी बाइक की डिक्की की जांच की तो उसमें 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि जब्त शराब की प्रत्येक बोतल 750 एमएल की है। गिरफ्तार रंजन से पूछताछ करके पुलिस शराब के असली तस्करों की पहचान करने में जुटी है।

chat bot
आपका साथी