प्रेरणा के हारमोनियम व अभिषेक की बांसुरी की तान से मुग्ध हुए लोग

शेखपुरा। जय भारत-जय युवा के जयघोष के साथ शुक्रवार को जिला युवा महोत्सव का समापन हो गया। कार्यक्रम श

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 04:24 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 04:24 PM (IST)
प्रेरणा के हारमोनियम व अभिषेक की बांसुरी की तान से मुग्ध हुए लोग
प्रेरणा के हारमोनियम व अभिषेक की बांसुरी की तान से मुग्ध हुए लोग

शेखपुरा। जय भारत-जय युवा के जयघोष के साथ शुक्रवार को जिला युवा महोत्सव का समापन हो गया। कार्यक्रम शेखपुरा के टाउन हाल में आयोजित किया गया। इसमें 15 से 35 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। दो दिनों तक चले इस युवा महोत्सव में जिला के विभिन्न कला क्षेत्रों में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें बड़ी संख्या में महिला प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। दो दिनों की इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के प्रस्तुत कार्यक्रम के आधार पर जिलास्तरीय टीम का गठन किया गया। जिसमें 70 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। जिला टीम में चयनित ये प्रतिभागी राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। दो दिनों तक चले इस आयोजन में यों तो जिला के युवा कलाकारों में नाटक और एकाकी से लेकर विभिन्न तरह के वाद्य यंत्रों के मध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया, मगर हारमोनियम पर प्रेरणा तथा बांसुरी पर अभिषेक ने अपनी कला का प्रदर्शन करके लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। दो दिनों के इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों में लोक कला, लोक नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय संगीत, तबला वादन, ढोलक वादन आदि की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिला टीम के लिए प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडली ने किया। दो दिनों तक चले इस जिलास्तरीय कार्यक्रम में मंच का संचालन संगीत शिक्षक प्रभाकर त्रिवेदी ने किया।

chat bot
आपका साथी