25 हजार रुपये मानदेय की मांग को लेकर धरने पर बैठे पीडीएस डीलर

शेखपुरा। जन वितरण प्रणाली से जुड़े डीलरों ने सरकारी सेवक की तरह मासिक मानदेय की मांग को लेकर एकदिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:30 PM (IST)
25 हजार रुपये मानदेय की मांग को लेकर धरने पर बैठे पीडीएस डीलर
25 हजार रुपये मानदेय की मांग को लेकर धरने पर बैठे पीडीएस डीलर

शेखपुरा। जन वितरण प्रणाली से जुड़े डीलरों ने सरकारी सेवक की तरह मासिक मानदेय की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना दिया। धरना शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आयोजित किया गया। इस धरना में बड़ी संख्या में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के पीडीएस डीलरों ने हिस्सा लिया। धरना की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर कुमार ने की। धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित लिखित ज्ञापन भी सौंपा। सरकार के नाम डीएम को सौंपे आठ सूत्री ज्ञापन में पीडीएस डीलरों को सरकारी लोक सेवक की तरह मान्यता देने एवं हर महीने कम से कम 25 हजार मानदेय देने की मांग की गई है। ज्ञापन में राशन की दुकानों से वितरित की जाने वाले सामानों में कमीशन भी बढ़ाने, पीडीएस दुकानों में साप्ताहिक अवकाश के साथ सरकारी अवकाश देने, पीडीएस डीलरों के 10 लाख रुपये का बीमा कराने की मांग भी शामिल है। इसके पहले धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये पीडीएस डीलरों ने जांच के नाम पर अधिकारियों पर भयादोहन करने का आरोप भी लगाया। पीडीएस डीलरों ने बताया कि इन्हीं मांगों तथा समस्याओं को लेकर 19 नवंबर को पटना में पूरे राज्य के डीलर धरना देंगे। धरना में मोहन राम, महेश चौधरी, जनार्दन प्रसाद, नंदकिशोर यादव, उज्जवल कुमार, नवल कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी