शेखपुरा नगर परिषद् का 30 करोड़ 56 लाख का बजट पारित

शनिवार को शेखपुरा नगर परिषद् ने नये वित्तीय साल 2018-19 के लिए 30 करोड़ 56 लाख 66 हजार 511 रुपये का बजट पारित कर दिया। शनिवार को बुलाई बजट बैठक में सदस्यों ने बिना किसी चर्चा के ध्वनिमत से बजट पर प्रस्ताव को पारित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Mar 2019 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 02 Mar 2019 08:00 PM (IST)
शेखपुरा नगर परिषद् का 30 करोड़ 56 लाख का बजट पारित
शेखपुरा नगर परिषद् का 30 करोड़ 56 लाख का बजट पारित

शेखपुरा । शनिवार को शेखपुरा नगर परिषद् ने नये वित्तीय साल 2018-19 के लिए 30 करोड़ 56 लाख 66 हजार 511 रुपये का बजट पारित कर दिया। शनिवार को बुलाई बजट बैठक में सदस्यों ने बिना किसी चर्चा के ध्वनिमत से बजट पर प्रस्ताव को पारित कर दिया। यह बजट अगले महीने पहली अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्तीय साल से लागू होगा। बजट बैठक के बाद इसकी जानकारी देते हुए अध्यक्ष कुमकुम भारती तथा उपाध्यक्ष राजन ने संयुक्त रूप से बताया की बजट प्रस्ताव में नागरिक सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। नागरिक सुविधाओं के लिए बजट की दो तिहाई से अधिक राशि रखी गई है। बताया गया कि बजट में साफ-सफाई के साथ रोशनी, पानी को अधिक तबज्जो दिया गया है। इसके अलावे नगर परिषद् का आंतरिक राजस्व बढ़ाने पर भी बजट को फोकस किया गया है। नगर परिषद् के आंतरिक राजस्व बढ़ाने के लिए होल्डिग टैक्स की वसूली तथा स्टैंडों की बंदोबस्ती को ध्यान में रखकर नये प्रबंध करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बैठक में एक विशेष प्रस्ताव लाकर शहर में पेयजल संकट को देखते हुए वार्डों में ़खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत करके उसे ठीक करने का निर्णय लिया गया। आसन्न गर्मी को देखते हुए शहर के जलापूर्ति व्यवस्था और हर घर नल जल की योजना को व्यवस्थित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल एवं स्थाई सशक्त समिति के सदस्यों के अलावे विभिन्न वार्डो के निर्वाचित पार्षद एवं कई विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी