केन्द्र की नाकामियों को घर-घर बताएगी सीपीआइ

रविवार को कार्यानन्द शर्मा भवन में आयोजित सीपीआइ जिला परिषद की बैठक में केन्द्र की वर्तमान सरकार की नाकामियों को गिनाने के लिए पार्टी घर-घर जाने की रणनीति तय की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 07:53 PM (IST)
केन्द्र की नाकामियों को घर-घर बताएगी सीपीआइ
केन्द्र की नाकामियों को घर-घर बताएगी सीपीआइ

शेखपुरा । रविवार को कार्यानन्द शर्मा भवन में आयोजित सीपीआइ जिला परिषद की बैठक में केन्द्र की वर्तमान सरकार की नाकामियों को गिनाने के लिए पार्टी घर-घर जाने की रणनीति तय की है। इस बावत सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान लोक सभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता एनडीए प्रत्याशियों को हराने तथा नरेन्द्र मोदी के झूठे वादे तथा नीतीश हुकूमत के हितटलरशाही रवैये के खिलाफ सीपीआई पूरी तरह से विरोध में खड़ा होकर जन-जन तक इसे सत्ता से बेदखल करने का अलख जगाने का काम करेगी। इसके लिए पार्टी द्वारा टीम का भी गठन कर लिया गया है। बैठक में जमुई तथा नवादा लोकसभा से एनडीए प्रत्याशियों को हराने के लिए सीपीआई रात दिन जनता के बीच जाने का काम करेगी। बैठक में जिला सचिव पाण्डेय के साथ पार्टी के राज्य परिषद के सदस्य प्रमोद शर्मा, ट्रेड यूनियन के राज्य नेता एवं बिजली मजदूर यूनियन के नेता डीपी यादव, आनन्दी प्रसाद सिंह, सीताराम मांझी, शिवबालक सिंह, धर्मराज कुमार, गुलेश्वर यादव, ललित शर्मा, छोटन सिंह सहित कई कामरेड शामिल थे। 

chat bot
आपका साथी