ई-फार्मेसी एक्ट के खिलाफ ड्रग्स एसोसियेशन ने लगाया काला बिल्ला

शेखपुरा। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए ई-फार्मेसी एक्ट के खिलाफ जिले के दवा दुकानदारों ने शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 05:02 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 05:02 PM (IST)
ई-फार्मेसी एक्ट के खिलाफ ड्रग्स एसोसियेशन ने लगाया काला बिल्ला
ई-फार्मेसी एक्ट के खिलाफ ड्रग्स एसोसियेशन ने लगाया काला बिल्ला

शेखपुरा। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए ई-फार्मेसी एक्ट के खिलाफ जिले के दवा दुकानदारों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शित किया। बिहार ड्रग्स एसोसिएशन के बैनर तले हुए आंदोलन के तहत जिले के सभी दुकानदारों ने एकजुटता दिखाई। काला बिल्ला लगाकर विरोध का सिलसिला 27 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद 28 सितंबर को जिले की सभी दवा दुकानें बंद रहेंगी। इस बावत ड्रग्स एसोसियेशन के जिला सचिव राजनीति कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार दवा दुकानों के संचालन के लिए नया एक्ट लेकर आई है। इस एक्ट के लागू हो जाने से बिहार की 80 प्रतिशत दवा दुकानों में ताला लग जायेगा। कुमार ने बताया कि इससे बिहार के लाखों परिवार जो दवा दुकानों का संचालन करके रोजी-रोटी कमा रहे हैं, वे सड़क पर आ जाएंगे। बताया गया कि नये एक्ट के लागू होने से फार्मासिस्ट डिग्रीधारी ही दवा दुकान चला सकते हैं। बिहार में अभी मात्र चार हजार लोग फार्मासिस्ट डिग्रीधारी हैं जबकि राज्य में अभी दवा की 28 हजार लाइसेंसी दुकानें संचालित हैं। राजनीति कुमार ने कहा कि इस एक्ट के लागू होने से राज्य के हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। इसी एक्ट को वापस लेने के लिए यह आंदोलन शुरू किया गया है जिसको लेकर 28 सितंबर को सभी दवा दुकानें बंद रखी जाएंगी।

chat bot
आपका साथी