आवास योजना की धीमी जिओ टै¨गग पर डीएम नाराज

शेखपुरा। जिले में ग्रामीण आवास योजना की धीमी जिओ टै¨गग पर डीएम ने अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की है। यह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jul 2017 03:05 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jul 2017 03:05 AM (IST)
आवास योजना की धीमी जिओ टै¨गग पर डीएम नाराज
आवास योजना की धीमी जिओ टै¨गग पर डीएम नाराज

शेखपुरा। जिले में ग्रामीण आवास योजना की धीमी जिओ टै¨गग पर डीएम ने अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की है। यह नाराजगी बुधवार को मनरेगा तथा आवास योजना की समीक्षा बैठक में हाजिर की। बैठक में मनरेगा में जॉब कार्ड को आधार से ¨लकअप करने तथा मानव श्रम दिवस सृजन पर भी बातचीत हुई। बैठक की जानकारी देते हुए जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि आवास योजना की धीमी जिओ टै¨गग पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम ने सभी आवास सहायकों को रोज कम से कम दस आवास का जिओ टै¨गग करने का आदेश दिया है। इसी तरह मनरेगा में जॉब कार्ड को आधार से ¨लकअप करने में भी तेजी लाने का निर्देश डीएम ने दिया है। इस बाबत बताया गया कि जिला में 67 हजार मनरेगा जॉब कार्ड में से अभी तक 37 हजार को आधार से ¨लकअप किया जा सका है। मानव श्रम दिवस के बारे में जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिले में यह टारगेट लगभग 99 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। बताया गया कि चार लाख 68 मानव श्रम दिवस के टारगेट के विरुद्ध जिले में चार लाख 67 हजार मानव श्रम दिवस का सृजन किया जा चुका है। बैठक में बताया गया कि अगले महीने दस अगस्त को मनरेगा के तहत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी