टीकाकरण में काम नहीं करेंगें वैक्सीन कुरियर

शेखपुरा : राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाने वाले वैक्सीन कुरियरों ने टी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 06:25 PM (IST)
टीकाकरण में काम नहीं करेंगें वैक्सीन कुरियर
टीकाकरण में काम नहीं करेंगें वैक्सीन कुरियर

शेखपुरा : राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाने वाले वैक्सीन कुरियरों ने टीकाकरण अभियान में काम नहीं करने की घोषणा की है। इन वैक्सीन कुरियरों ने अपना मानदेय कम से कम 18 हजार रुपया प्रति महीना करने की मांग सरकार से की है। अपने इस निर्णय तथा मांग को लेकर वैक्सीन कुरियरों ने डीएम को लिखित ज्ञापन भी दिया है। बताया गया कि जिला में लगभग 50 वैक्सीन कुरियर हैं, जो टीकाकरण कार्यक्रमों के रीढ़ माने जाते हैं। इनका काम दूर-दराज के गांवों में टीकाकरण के दौरान टीकाकर्मियों तक वैक्सीन पहुंचाना है। इस बाबत वैक्सीन कुरियर संघ के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ¨सह, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, सचिव सुमन कुमार के अलावा दिनेश राम, विनोद कुमार, उपेंद्र ठाकुर, र¨वद्र प्रसाद, संजय पांडे आदि ने बताया कि हम लोग वर्षों से टीकाकरण अभियान में पूरी तरह से समर्पित भावना से अपनी जिम्मेवारी निभा रहे हैं, मगर सरकार हमारे योगदान और समर्पण का कोई कीमत नहीं दे रही है। इन लोगों ने बताया कि सरकार सरकारी कर्मी का दर्जा देने तक उसके पहले हर महीने 18 हजार का मानदेय दे। इन वैक्सीन कुरियरों ने बताया कि सरकार जब तक मानदेय की बात नहीं मानती है तब हम सभी चट्टानी एकता के साथ टीकाकरण कार्यक्रमों का वहिष्कार करेंगे।

chat bot
आपका साथी