कोरोना वारियर्स पूजा जांच कर्मी के रूप में एक दिन पहले से ही काम में जुट गई

इस कोरोना काल में जहां कोविड-19 का नाम सुनते ही लोग भाग खड़े होते हैं। इस विपरीत स्थिति में भी शेखपुरा में 8 युवा महज 12000 हजार वेतन पर छह माह के लिए कोरोना जांच कर्मी के रूप में निलयुक्त हुए हैं। बरबीघा अस्पताल में ज्वाइन करने वाली टीम में एक पूजा कुमारी भी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 07:29 PM (IST)
कोरोना वारियर्स पूजा जांच कर्मी के रूप में एक दिन पहले से ही काम में जुट गई
कोरोना वारियर्स पूजा जांच कर्मी के रूप में एक दिन पहले से ही काम में जुट गई

जासं, शेखपुरा: इस कोरोना काल में जहां कोविड-19 का नाम सुनते ही लोग भाग खड़े होते हैं। इस विपरीत स्थिति में भी शेखपुरा में 8 युवा महज 12000 हजार वेतन पर छह माह के लिए कोरोना जांच कर्मी के रूप में निलयुक्त हुए हैं। बरबीघा अस्पताल में ज्वाइन करने वाली टीम में एक पूजा कुमारी भी है। जिसे लोग अब कोरोना वारियर्स कहने लगे है।

पूजा कोरोना की जांच में एक कदम आगे बढ़कर सहयोग क रही है। दरअसल सात अगस्त को पूजा को अस्पताल में योगदान देना था, लेकिन एक दिन पूर्व ही वह अपने काम मे ंजुट गई।अस्पताल कर्मी ने बताया कि वह पीपीई किट पहनकर लगातार काम करती रही। जबकि इससे पूर्व के कई स्वास्थ्य कर्मी कुछ ही घंटे में पीपीई किट से परेशान हो जाते हैं। उधर पूजा के साथ उसकी बहन गुड़िया कुमारी भी बरबीघा में ही ज्वाइन किया हैै। जबकि प्रतिभा सिन्हा अरियरी, रानी राजमणि ने चेवाड़ा में जांच कार्य आरंभ कर दिया है। उसी तरह शेखपुरा सदर ब्लाक में अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, अतुल पाठक एवं सत्येंद्र कुमार ने भी जांच की कमान संभाला ली है।

chat bot
आपका साथी