आदर्श विद्या भारती स्कूल में पांचवी क्लास में नामांकन के लिए उमड़ी भीड़

शेखपुरा : बरबीघा के आदर्श विद्या भारती स्कूल में पांचवी क्लास में नामांकन के लिए जांच परीक्षा ली जा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 03:49 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 03:49 PM (IST)
आदर्श विद्या भारती स्कूल में पांचवी क्लास में नामांकन के लिए उमड़ी भीड़
आदर्श विद्या भारती स्कूल में पांचवी क्लास में नामांकन के लिए उमड़ी भीड़

शेखपुरा : बरबीघा के आदर्श विद्या भारती स्कूल में पांचवी क्लास में नामांकन के लिए जांच परीक्षा ली जा रही है। रविवार को जांच परीक्षा देने के लिए बिहार के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश और बंगाल के परीक्षार्थी भी शामिल हुए।पांचवी क्लास में तैयारी की बैच को लेकर जांच परीक्षा ली जा रही है। इस जांच परीक्षा में ढाई सौ से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं जिसमें दो शिफ्ट में यह परीक्षा ली जा रही है। यह जानकारी आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जांच परीक्षा में  सफल परीक्षार्थियों का स्कूल में नामांकन होगा और उसकी तैयारी रामकृष्ण मिशन स्कूल, सैनिक स्कूल, सिमुलतला स्कूल के लिए कराई जाएगी।

------------------------

आरके मिशन में 26 सफल

बताना जरूरी है कि इस साल आदर्श विद्या भारती के बच्चों ने पिछले साल की तरह जबरदस्त सफलता पाई और आर के मिशन देवघर में 17 तथा आरके मिशन पुरुलिया में देश भर में 19 छात्र सफल हुए जिसमें  8 आदर्श विद्या भारती के बच्चों का नामांकन हुआ तथा नरेंद्रपुर में 1 बच्चे सफल हुए।इसी तरह सिमुलतला आवासीय विद्यालय में आदर्श विद्या भारती के 99 बच्चों ने जबरदस्त सफलता हासिल की। इस सफलता को लेकर अभिभावकों के रुझान काफी देखी जा रही है और बड़ी संख्या में अभिभावक दूर-दूर से आकर आदर्श विद्या भारती स्कूल में अपने बच्चों के नामांकन को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं। परीक्षा संचालित करने में शिक्षक राजीव कुमार, सत्यजीत कुमार, संजय कुमार, राजा कुमार, रविशंकर, अनिल कुमार, रामरतन कुमार, सौरभ कुमार सहित अन्य शिक्षकों का अहम रोल देखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी